तपोवन सुरंग में जिंदगी बचाने की जंग जारी, 30 से 35 लोगों के फंसे होने की संभावना

By अंकित सिंह | Feb 09, 2021

उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को अचानक आई विकराल बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में बचाव और राहत अभियान में सोमवार को तेजी आ गई। वहीं इस आपदा में मरने वालों की संख्या 26 हो गई और 171 अन्य अभी लापता हैं। इन सबके बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली जिले के ग्लेशियर टूटने से प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया। रावत ने कहा कि अभी पहली प्राथमिकता टनल में फंसे लोगों को निकालना है। उन्होंने कहा कि टनल के अंदर अब भी 30 से 35 लोगों के फंसे होने की संभावना है और उन तक पहुंचने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ में आईटीबीपी के अस्पताल में जाकर रेस्क्यू किए गए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिन लोगों का रेस्क्यू किया गया वह सभी ठीक हैं। उन लोगों ने बताया कि उन्हें शरीर में काफी दर्द है। डॉक्टरों का कहना है कि धीरे धीरे ठीक हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो 360 परिवार पुल के ढहने से जिले से कट गए हैं मैं उनसे भी लगातार संपर्क में हूं। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में अशांति, थरूर बोले- भय के माहौल में नहीं हो सकते चुनाव; भारत भी चिंतित

ईसाई समुदाय से पीएम मोदी का निरंतर जुड़ाव, क्रिसमस प्रार्थना में शामिल होकर दिया एकता का संदेश

Tulsi Pujan Diwas: एक बार तुलसी जी भगवान विष्णु से दूर चली गईं, तो कैसे श्रीहरि ने उन्हें मनाया

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!