यह जानने को उत्सुक था कि हमारे आइकन्स को महान किसने बनाया: माधवन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2018

नयी दिल्ली। अभिनेता आर माधवन का कहना है कि देश की महान शख्सियतों के जीवन को करीब से जानने की उत्सुकता ने उन्हें ‘मेगा आइकन्स’ शो करने के लिए प्रेरित किया ‘नेशनल जियोग्राफिक’ की पांच कड़ियां की सीरिज ‘मेगा आइकन्स’ में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन, तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और पहली महिला भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी किरण बेदी की कहानियां दिखाईं जाएंगी।

माधवन ने ‘पीटीआई’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ यह एक अलग किस्म का शो है, जिसके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सुना था। यह पांच महान लोगों का विश्लेषण करता है और उनके जीवन को गहराई में जाकर समझता है- ताकि यह पता लगा पाएं कि वे उनके आसपास के लोगों, स्थितियों की वजह से महान बने हैं या वे पैदा ही महान हुए थे। मैं यह जानने को बहुत उत्सुक था कि ऐसा क्या था जिसने उन्हें कुशल बनाया और वह क्या चीज थी जिससे वह ऐसे बने रहे।’’ ‘मेगा आइकन्स’ का पहला शो 24 सितंबर को प्रसारित हुआ।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America