राजधानी एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनों को पटरी से उतारने की रची गयी साजिश? लोको पायलटों की सतर्कता टला बड़ा हादसा

By रेनू तिवारी | May 20, 2025

कुछ उपद्रवी काफी समय से कुछ न कुछ साजिशें रच रहे हैं ताकि भारतीय रेलवे को बड़ा नुकसान पहुंचे। पिछले कई महीनों में देखा गया कि कई रेल हादसे होते होते बचें हैं। कभी पटरी पर सिलेंडर रखा गया तो कभी पत्थर आखिर यह कौन कर रहा है। अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से आया है जहां इस बार लगता है उपद्रवियों ने राजधानी एक्सप्रेस को पटने की साजिश रची थी। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लोको पायलटों की सतर्कता के कारण राजधानी एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: घरेलू सहायक बन घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोरों का सरगना प्रेमिका के जरिए पकड़ा गया

 

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने दावा किया कि सोमवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने दलेलनगर और उमरताली स्टेशनों के बीच पटरी पर अर्थिंग वायर का इस्तेमाल कर लकड़ी का गुटखा बांध दिया। पुलिस ने बताया कि दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20504) के लोको पायलट ने अवरोध को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया। लोको पायलट ने अवरोध को हटाया और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया।

इसे भी पढ़ें: Bengaluru weather live updates: आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश और आंधी की संभावना

राजधानी एक्सप्रेस के बाद काठगोदाम एक्सप्रेस (15044) को पटरी से उतारने की दूसरी कोशिश की गई। पुलिस ने बताया कि लोको पायलट की सजगता के कारण घटना टल गई और कोई अनहोनी नहीं हो पाई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सोमवार शाम को घटनास्थल का दौरा किया और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने पुष्टि की कि राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील