वसीम अकरम ने अपनी जीवनी पुस्तक का किया ऐलान, 1992 विश्व कप का भी किया जिक्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2022

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर वसीम अकरम हाल ही में घोषणा की है कि आने वाले कुछ दिनों में उनकी जीवनी पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। इस पुस्तक का नाम "सुल्तान वसीम अकरम" है।

 

आपको बता दें, वसीम अकरम को "सुल्तान ऑफ स्विंग" के नाम से भी जाना जाता है। उन्होने इस घोसणा के बाद ट्विटर पर लिखा, "आखिरकार आपको सच्चाई और कहानी का मेरा पक्ष पता चल जाएगा।"

 

वसीम अकरम ने इस किताब को ऑस्ट्रेलिया के एक अनुभवी क्रिकेट लेखक गिदोन हाई के साथ मिलकर लिाखा है। उन्होंने मिस्ट्री स्पिनर, द क्रिकेट वॉर, स्ट्रोक ऑफ जीनियस, ऑन वॉर्न, शैडो ऑन द पिच आदि जैसी अन्य किताबें भी लिखी हैं।

 

उर्दू सहित कई भाषाओं में होगा पुस्तक का अनुवाद

इस पुस्तक में "सुल्तान ऑफ स्विंग" के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के बारे में भी बताया गया है। किताब में उन्होंने इमरान खान और 1992 विश्व कप के बारे में भी बात की है। इसके अलावा पूर्व कप्तान ने कुछ ऐसी घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है जो अभी तक किसी को भी पता नहीं हैं।

 

एशिया कप फाइनल को लेकर भी उन्होने बात की। उन्होने पाकिस्तान टीम की आलोचना की क्योंकि पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर ही सिमट गयी।

 

वसीम ने खेल पर अपनी राय रखते हुए कहा, "पाकिस्तान टीम की तरफ से औसत से कम बल्लेबाजी देखने को मिली है। यह सही नहीं था, कई खिलाड़ी मैदान के एक बड़े मैदान में खेलने के लिए तैयार नहीं थे और वे केवल स्पिन के खिलाफ सीमा को साफ करने के लिए देख रहे थे।"

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील