कठुआ में बोले नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को तीन गुना ज्यादा सीटें मिलेंगी

By अनुराग गुप्ता | Apr 14, 2019

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कठुआ में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नमन किया और कहा कि आज देश के संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर की जन्म जयंती है। इस अवसर में मैं बाबा साहब को कोटि-कोटि नमन करता हूं और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं। इसी के साथ मोदी ने सभी को बैसाखी की भी बधाइयाँ दी। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने शहीदों को याद किया और कहा कि जम्मू कश्मीर में शहीद हुए हर भाजपा कार्यकर्ता, हर देशभक्त नागरिक और उनके परिवारों को मैं नमन करता हूं।

इसे भी पढ़ें: हिमंत बिस्व सरमा ने सुष्मिता देव की तुलना पाकिस्तान से की

मोदी ने आगे कहा कि राजनीति अपनी जगह होती है, चुनाव अपनी जगह हैं, नेता भी आते जाते रहते हैं, लेकिन हमारा ये देश हमेशा रहेगा। ये देश है तभी राष्ट्र रक्षा का भाव है, राष्ट्रवाद है। लेकिन देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नज़र आने लगा है। महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई में कांग्रेस को मोदी लहर के समाप्त होने और मनसे के समर्थन का आसरा

उन्होंने कहा कि जम्मू और बारामुला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्तों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को कड़ा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सेना के पराक्रम को हमेशा कमतर करके आँका। मलाई खाने के इलावा कांग्रेस के लिए सेना का कोई महत्व नहीं। जलियांवाला बाग घटनाक्रम का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कल उपराष्ट्रपति महोदय सरकार के अधिकृत कार्यक्रम में जलियांवाला बाग शहीदों को श्रद्धांजलि देने वहां गए थे। लेकिन उनके इस कार्यक्रम में कांग्रेस के मुख्यमंत्री गायब थे। उन्होंने इस कार्यक्रम का बहिष्कार इसीलिए किया क्योंकि वो कांग्रेस परिवार की भक्ति में जुटे हुए थे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री नहीं मिल सकता: केजरीवाल

विपक्षियों को निशाने में लेते हुए मोदी ने कहा कि बीते कुछ दिनों में आपने भी देखा कि किस तरह कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की महामिलावट पूरी तरह से एक्सपोज़ हो गई है। बरसों से जो इनके मन में था, जो वो चाहते थे, चोरी छिपे जिसके लिए काम कर रहे थे, वो अब खुलेआम सामने आ गया है। हालांकि इस रैली में प्रधानमंत्री ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भी जिक्र किया और कहा कि यही वो धरती है, यही वो जगह है जहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तिरंगा फहराया था। देश विरोधी हर ताकत को उन्होंने ललकारा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, औऱ दो निशान नहीं चलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि श्यामा प्रसाद जी का वो उद्घोष, भारतीय जनता पार्टी के लिए वचनपत्र है, पत्थर की वो लकीर है जिसे कोई मिटा नहीं सकता। ये भाजपा का हमेशा से कमिटमेंट रहा है और देश का ये चौकीदार भी इसी भावना पर अटल है और अटल रहेगा।

प्रधानमंत्री की रैली के अहम बिंदु:

  • मैंने इस बार भाजपा के पक्ष में मजबूत लहर देखी है।
  • बारामूला और जम्मू में बड़ी संख्या में मतदान कर आप लोगों ने आतंकवाद के सरगनाओं, अवसरवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
  • हम विस्थापित कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में उनके पैतृक स्थानों पर बसाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में काम शुरू हो गया है।
  • दो परिवारों ने जम्मू-कश्मीर की तीन पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है और राज्य के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सत्ता से बाहर किए जाने की जरूरत है।
  • घाटी से कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के पीछे कांग्रेस की नीतियां थीं।
  • कांग्रेस ने जलियांवाला बाग के 100 वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम का राजनीतिकरण किया। कार्यक्रम के लिए उपराष्ट्रपति जलियांवाला बाग में मौजूद थे लेकिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री वहां नहीं थे।
  • मोदी ने बालाकोट में आईएएफ के हवाई हमलों पर विपक्ष के सवाल खड़े करने पर कहा, कांग्रेस ने भारतीय बलों की वीरता पर कभी भरोसा नहीं किया।
  • ओपिनियन पोल तथा सर्वेक्षण के अनुसार भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले तीन गुना सीटें मिलेंगी।

प्रमुख खबरें

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी