वावरिंका ने डेनियल इवांस को हराकर दूसरे दौर में किया प्रवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2019

इंडियन वेल्स। तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्टान वावरिंका ने ब्रिटिश क्वालीफायर डेनियल इवांस को 6.7, 6.3, 6.3 से हराकर इंडियन वेल्स एटीपी टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। डेढ साल फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे वावरिंका 2017 में कैलिफोर्निया में उपविजेता रहे थे लेकिन पिछले साल संयुक्त एटीपी मास्टर्स और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से बाहर रहे। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक 

इसे भी पढ़ें: इंडियन वेल्स के दूसरे दौर में प्रजनेश, अब निकोलोज से होगा सामना

जोकोविच को पहले दौर में बाय मिला था। वावरिंका ने दो घंटे और आठ मिनट तक चला मुकाबला जीता।पांचवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को दाहिनी कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस लेना पड़ा । वहीं जर्मनी के पीटर जी ने इटली के आंद्रियास सेप्पी को 7.5, 6.4 से हराया । अब वह चौथी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर से खेलेंगे। 

 

 

प्रमुख खबरें

देश को दिशा दिखाता था बिहार, राहुल-तेजस्वी पर PM का वार, बोले- दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे

लोकसभा चुनावों में धराशायी विपक्ष के टूलकिट आधारित मुद्दे !

PBKS vs CSK: पंजाब के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स

क्या है संविधान के आर्टिकल 361 की कहानी? गंभीर से गंभी आरोपों में भी राज्यपाल को मिली है इम्यूनिटी