राष्ट्रीय टीम के लिये खेलते हुए काम आएगा डब्ल्यूबीबीएल का अनुभव : मंधाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2021

मेलबर्न। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि मौजूदा महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में खेलने के कारण भारतीय खिलाड़ी विशेषकर अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पूर्व अच्छी लय में रहेंगी। मंधाना उन आठ भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इस साल डब्ल्यूबीबीएल में खेल रही हैं।

इसे भी पढ़ें: नवाब मलिक का आरोप, समीर वानखेड़े ने गैरकानूनी तरीके से फोन टैप कराए

उन्होंने कहा कि यह खेल में कुछ समय बिताने का अच्छा मौका है क्योंकि भारत में अभी महिला क्रिकेट में फ्रेंचाइजी लीग शुरू नहीं हुई है। सिडनी थंडर की तरफ से खेल रही मंधाना ने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, ‘‘इस बार हमारे पास मौका था और हम पहले से ही यहां थी और हमने 14 दिन का पृथकवास पूरा कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: MP उपचुनाव के प्रचार में सीएम शिवराज का दिखा अनोखा अंदाज, मोबाइल फोन से दिया भाषण

वापस स्वदेश लौटने से यहां रहकर कुछ क्रिकेट खेलना बेहतर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें आगे विश्व कप में खेलना है और हमारे देश में अभी डब्ल्यूबीबीएल जैसा टूर्नामेंट नहीं खेला जा रहा है, इसलिए इससे हमें फायदा मिलेगा। भारत की तरफ से खेलते हुए इन आठ खिलाड़ियों का यहां का अनुभव काफी मायने रखेगा।’’ मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम यादव, राधा यादव, ऋचा घोष, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा डब्ल्यूबीबीएल में खेल रही हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील