विश्व कप के लिये हमारी तरकश में हैं काफी तीर: रवि शास्त्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2019

नयी दिल्ली। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विश्व कप के लिये भारत की तरकश में काफी तीर है जिससे स्पष्ट हो गया कि हालात के अनुरूप टीम संयोजन तय किया जायेगा। विजय शंकर के चुने जाने पर माना जा रहा था कि तमिलनाडु का यह हरफनमौला चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा लेकिन शास्त्री ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का क्रम तय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में लचीलापन है। जरूरत के हिसाब से तय होगा। हमारी तरकश में काफी तीर है। हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो चौथे नंबर पर उतर सकते हैं। मुझे उसकी चिंता नहीं है।’’ उन्होंने क्रिकेटनेक्स्ट को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ हमारे 15 खिलाड़ी कभी भी, कहीं भी खेल सकते हैं। अगर कोई तेज गेंदबाज घायल है तो उसका विकल्प भी मौजूद है।’’

आईसीसी विश्व कप 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जायेगा। हरफनमौला केदार जाधव को आईपीएल के दौरान कलाई में चोट लगी जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव फार्म में नहीं है लेकिन कोच ने कहा कि वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा ,‘‘मैं इससे चिंतित नहीं हूं। जब हम 22 को उड़ान भरेंगे तो देखेंगे कि उसमें कौन 15 खिलाड़ी हैं। केदार को फ्रेक्चर नहीं हुआ है। हम इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी काफी समय है।’’ शास्त्री ने कहा कि विश्व कप के लिये कोई पहले से रणनीति नहीं बना सकता और तैयारी के लिये चार साल का समय रहता है। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप का प्रबल दावेदार है भारत: मोहम्मद अजहरूद्दीन

उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे बड़े टूर्नामेंट में जरूरत के हिसाब से चीजें तय होती है। विश्व कप के बीच चार साल का समय तैयारी के लिये होता ही है।’’ पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का प्रदर्शन देखने लायक होगा। उन्होंने कहा, ‘‘जब वेस्टइंडीज टीम भारत में थी तब मैने कहा था कि भले ही हमने उन्हें हरा दिया लेकिन उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली। उस समय टीम में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल नहीं थे।’’ आस्ट्रेलिया के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने पिछले 25 साल में सबसे ज्यादा विश्व कप जीते हैं। आस्ट्रेलिया की कोई टीम ऐसी नहीं रही जो प्रतिस्पर्धी नहीं हो। अब उसके सारे खिलाड़ी लौट चुके हैं और वे शानदार फार्म में हैं।’’

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर कब है सफला एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि और विष्णु कृपा के उपाय

Stone Work Toe Ring Designs: पैर दिखेंगे बेहद हसीन, स्टोन वर्क वाली ये बिछिया लगाएंगी आपके लुक में चार चांद

भारत को जानो, भारत को मानो! आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य की किताब कराती है भारतबोध: प्रो.संजय द्विवेदी

Best Winter Vacation Trip: दक्षिण भारत के 5 हिल स्टेशन, सर्दियों में बनाइए यादगार छुट्टियां, महिलाओं के लिए खास