टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे: झूलन गोस्वामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2017

लंदन। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का मानना है कि भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद टीम के रूप में वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों फाइनल में मामूली अंतर से हार से हार गयी। खिताबी मुकाबले तक पहुंचने में इंग्लैंड को केवल भारत ने हराया। भारतीयों का व्यक्तिगत प्रदर्शन तो अच्छा रहा लेकिन भविष्य के टूर्नामेंटों में टीम को बेहतर खेल दिखाने की जरूरत पड़ेगी।

 

फाइनल में तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने वाली गोस्वामी ने कहा, ‘‘किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम फाइनल में पहुंचेंगे। हमने अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जीत के बाद हमें खुद पर विश्वास हो गया और हर दिन हर किसी ने अपनी तरफ से योगदान देने की कोशिश की। एक टीम के रूप में हमें विश्वास हो गया कि अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो परिणाम हमारे अनुकूल रह सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने शुरू से अपनी तरफ से योगदान देने की कोशिश की। हमें यहां तक के सफर का लुत्फ उठाना चाहिए। हमने जिस तरह का खेल दिखाया उस पर पूरी टीम को गर्व होना चाहिए। दुर्भाग्य से हम इस मैच में नहीं जीत पाये।’’ वनडे में सर्वाधिक 195 विकेट लेने वाली झूलन ने कहा, ‘‘कई मैचों में हमारी तरफ से कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छे किये गये लेकिन जब टीम की बात आयी तो कुछ चीजें हैं जिन पर हम काम कर सकती हैं।''

प्रमुख खबरें

बीजेपी का बड़ा ऐलान, बिहार के अनुभवी नेता Nitin Nabin पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे