हम राष्ट्रवाद और विकास को अलग-अलग नहीं मानते, दोनों एक दूसरे के पूरक: भूपेन्द्र यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2019

नयी दिल्ली। विधानसभा चुनाव में विकास एवं स्थानीय मुद्दों को नजरंदाज करने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार विकास के एजेंडे पर काम कर रही है और उनकी पार्टी राष्ट्रवाद एवं विकास को एक दूसरे का पूरक मानती है। यादव ने कहा, ‘‘ विपक्ष के आरोपों को जनता ने पिछले लोकसभा चुनाव में खारिज कर दिया था और इन विधानसभा चुनाव में भी नकार देगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम राष्ट्रवाद और विकास को अलग अलग नहीं मानते। ये दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। ’’ गौरतलब है कि कांग्रेस सहित विपक्षी दल भाजपा नीत सरकार पर चुनाव में बालाकोट, अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों को उठाकर बेरोजगारी एवं स्थानीय मुद्दे से ध्यान बांटने का आरोप लगाते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: NCP-कांग्रेस गठबंधन पर बरसे शाह, कहा- परिवारवादी पार्टियां महाराष्ट्र का विकास नहीं कर सकती

महाराष्ट्र में भाजपा..शिवसेना गठबंधन की संभावना के संबंध में भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र की जनता भाजपा..शिवसेना गठबंधन को पूरा समर्थन देगी और वह तीन चौथाई सीटों पर जीत हासिल कर सकेगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में प्रदेश में भाजपा ने स्थायी सरकार देते हुए राज्य के विकास के साथ सभी वर्गो के विकास के लिये बेहतरीन काम किया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से भाजपा 150 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि छोटे सहयोगी दलों के लिए 14 सीटें छोड़ी गई हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव दोनों दलों ने अलग-अलग लड़ा था। 2014 में भाजपा को 122 जबकि शिवसेना को 63 सीटें मिलीं। पूर्ण बहुमत से 20 सीट दूर रहने की वजह से भाजपा ने शिवसेना की मदद से सरकार बनाई। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग गठबंधन में भाजपा, शिवसेना, आरपीआई (ए), आरएसपी और रैयत क्रांति पार्टी जैसे दल शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए