विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा किया : जयशंकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2022

नयी दिल्ली|  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि करीब ढाई वर्षों की कोविड महामारी के कारण पासपोर्ट सेवाओं की बढ़ती मांग को मंत्रालय ने पूरा किया और औसतन नौ लाख मासिक सेवाओं का प्रभावी आंकड़ा दर्ज किया।

‘पासपोर्ट सेवा दिवस’ पर अपने संदेश में जयशंकर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की चुनौतिपूर्ण स्थिति में भी पासपोर्ट सेवा ने उसी उत्साह के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने मजबूती के साथ काम करते हुए महामारी के ढाई वर्षों की अवधि में पासपोर्ट सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा किया और औसतन नौ लाख मासिक सेवाओं का प्रभावी आंकड़ा दर्ज किया तथा पिछले महीने 4.50 लाख अतिरिक्त आवेदनों को मंजूरी दी।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हम 24 जून को पासपोर्ट सेवा दिवस मनाते हैं, ऐसे में हम अपने नागरिकों को अगले स्तर की सेवा का अनुभव प्रदान करने के लिये प्रतिबद्धता से काम करना जारी रखेंगे।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress