भारत-पाक पर ट्रंप का बड़ा बयान, खत्म होने वाला है दशकों पुराना तनाव

By अनुराग गुप्ता | Feb 28, 2019

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनावों पर नजर बनाएं हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारी दोनों देशों के साथ बातचीत चल रही है और जारी तनावों के बीच एक अच्छी खबर आज आप सभी लोगों को मिलने वाली है। इसी के साथ ट्रंप ने कहा कि हो सकता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से चल रहा तनाव समाप्त हो जाए। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत, पाक से तनाव कम करने के लिए कदम उठाने की अपील की

राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा कि आतंकवाद के विरोध में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू करना ही पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक नया प्रस्ताव पेश किया है। इसी बीच पाकिस्तान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि तीनों सेना मिलकर शाम को 5 बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जिसमें कई बड़ी जानकारी सामने आ सकती है। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA