भारत-पाक पर ट्रंप का बड़ा बयान, खत्म होने वाला है दशकों पुराना तनाव

By अनुराग गुप्ता | Feb 28, 2019

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनावों पर नजर बनाएं हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारी दोनों देशों के साथ बातचीत चल रही है और जारी तनावों के बीच एक अच्छी खबर आज आप सभी लोगों को मिलने वाली है। इसी के साथ ट्रंप ने कहा कि हो सकता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से चल रहा तनाव समाप्त हो जाए। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत, पाक से तनाव कम करने के लिए कदम उठाने की अपील की

राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा कि आतंकवाद के विरोध में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू करना ही पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक नया प्रस्ताव पेश किया है। इसी बीच पाकिस्तान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि तीनों सेना मिलकर शाम को 5 बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जिसमें कई बड़ी जानकारी सामने आ सकती है। 

प्रमुख खबरें

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया