हम सब कुछ वहीं छोड़ आये हैं, इंग्लैंड के कोच साउथगेट ने कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2018

मास्को। क्रोएशिया से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड के मैनेजर गेरेथ साउथगेट ने कहा कि उनकी टीम सब कुछ वहीं छोड़ आई है। इंग्लैंड 1966 के बाद पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने की कोशिश में था लेकिन क्रोएशिया ने उसे 2–1 से हरा दिया। साउथगेट ने आई टीवी से कहा, ‘‘पहले हाफ में हमने अच्छा खेल दिखाया। हम एक गोल और कर सकते थे।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की। नाकआउट फुटबाल में मौके भुनाना अहम होता है। हम इस मैच में अच्छा नहीं खेल सके लेकिन हम इससे सबक लेंगे ।हम सब कुछ यहीं छोड़कर जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि खिलाड़ी काफी निराश है लेकिन उनकी युवा टीम आने वाले समय में काफी कुछ हासिल करेगी। कोच ने कहा ,‘‘ इस समय कुछ भी खिलाड़ियों को खुश नहीं कर सकता। हमने जो हासिल किया, उस पर हमें फख्र है। खिलाड़ियों ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया।’’

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की