Rafah में सैन्य कार्रवाई के लिए जरूरी हथियार हमारे पास हैं : Israeli Army

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

इजराइली सेना ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि गाजा के दक्षिणी शहर रफह में सैन्य कार्रवाई करने के लिए जरूरी हथियार उसके पास हैं। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हैगरी ने यह टिप्पणी संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर की कि क्या सेना अमेरिकी हथियारों के बिना भी अभियान चला सकती है।

डेनियल ने कहा,‘‘सेना के पास उन अभियानों के लिए हथियार हैं जिनकी वह योजना बना रही है और रफह में अभियान के लिए भी हमारे पास वह है जो हमें चाहिए।’’ डेनियल की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका, वहां हमले की चपेट में नागरिकों के आनेकी आशंका के मद्देनजर हमास के आखिरी गढ़ रफह में सैन्य कार्रवाई के लिए इजराइल को हथियारों की आपूर्ति नहीं करेगा। सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका के साथ इजराइल के घनिष्ठ संबंध है और असहमति को बंद दरवाजों के पीछे सुलझाया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

भीषण गर्मी से दूर दिल्लीवाले इन 5 खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमन जाएं, बस 3 दिन का टूर में लुत्फ उठाएं

ममता के भाई मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से नहीं डाल सके वोट

शाहरुख खान ने गौरी और सुहाना के साथ डाला वोट, अबराम और आर्यन खान भी नजर आए.

KKR IPL Playoffs Record: कोलकाता का प्लेऑफ में रिकॉर्ड, जानें किसके नाम सबसे ज्यादा विकेट और रन?