हमें कांग्रेस को कैडर आधारित पार्टी में तब्दील करना होगा, नए चेहरों को देना होगा मौका : DK Shivakumar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2024

बेंगलुरु। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को पार्टी को ‘‘कैडर-आधारित पार्टी’’ में बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इसे साकार करने के लिए राज्य में एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की सभी ब्लॉक इकाइयों को भंग करने की तैयारी चल रही है, जिसका उद्देश्य नए चेहरों को मौका देना है। वह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में राज्य कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 


शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं आपसे एक अनुरोध कर रहा हूं। मैं अपने सभी पदाधिकारियों को बता रहा हूं और अपने सभी जिला अध्यक्षों को फोन कर रहा हूं, जो दस साल या पांच साल या दो कार्यकाल से (पदों पर) हैं, कि हम नए चेहरों को मौका देने के लिए इन इकाइयों को भंग करने की तैयारी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको एक जून के लिए एक काम सौंप रहा हूं। मैंने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। हम ‘कांग्रेस कुटुम्ब’ नामक एक नया कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, प्रत्येक बूथ में 50 परिवारों को सदस्य बनाया जाना चाहिए...यदि अब हम अपनी पार्टी को ‘कैडर-आधारित’ पार्टी नहीं बनाते हैं....देखिए चुनाव के दौरान भाजपा, आरएसएस (कैडर) का किस तरह इस्तेमाल करती है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: बिहार की रैली में मंच का एक हिस्सा झुका, राहुल गाँधी बाल-बाल बचे


यह दावा करते हुए कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि उनकी पार्टी आरएसएस के बिना चुनाव लड़ेगी, शिवकुमार ने कहा, ‘‘आरएसएस के बिना वे (भाजपा) शून्य हैं। मैं अभी इसमें नहीं पड़ना चाहता, मैं इसके बारे में फिर कभी बात करूंगा।’’ शिवकुमार ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ चर्चा हुई है और मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए हर महीने एक दिन में तीन घंटे पार्टी कार्यालय में बिताएंगे।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज