हमें कोरोना वायरस के साथ जीना है, इससे लड़ना भी है: गुजरात के मुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2020

अहमदाबाद।  गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संक्रमण से लड़ने में लोगों की भागीदारी का अनुरोध किया और इसके लिए एक सप्ताह का ऑनलाइन अभियान आरंभ करने की घोषणा की। रूपाणी ने कहा कि 21 मई से 27 मई के बीच चलने वाले अभियान का मकसद लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के तीन बुनियादी नियमों के बारे में अवगत कराना है। बच्चे और बजुर्ग घर के भीतर रहें, बिना मास्क के बाहर ना निकलें और सामाजिक दूरी का हमेशा पालन करें। सप्ताह भर चलने वाले अभियान का नाम ‘हू पन कोरोना वारियर’ है यानि ‘मैं भी कोरोना योद्धा हूं।’ उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘अब कोरोना वायरस के खिलाफ सीधी लड़ाई है। हमें कोरोना वायरस के साथ जीना है और इससे लड़ना भी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों से हमेशा चौकस रहने का अनुरोध करता हूं। तीन सामान्य नियमों के पालन के लिए बृहस्पतिवार से एक सप्ताह का अभियान शुरू हो रहा है। महामारी से लड़ने के लिए हर किसी को इसका पालन करना है। ’’ रूपाणी ने कहा कि इस एक सप्ताह के दौरान नामी गिरामी हस्तियां, विशिष्ट नागरिक लोगों को संबोधित करेंगे और महामारी से लड़ने के बारे में अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे। गुजरात में 19 मई तक कोविड-19 के 12,141 मामले आ चुके हैं और 719 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान