संयुक्त राष्ट्र में उठा सबरीमाला विवाद, एंतोनियो गुतारेस ने कही ये बड़ी बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2019

संयुक्त राष्ट्र। केरल के सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर भारत के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर गौर करते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वैश्विक निकाय सभी को विधि के शासन का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित करता है। महासचिव के उपप्रवक्ता फरहान हक ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, यह ऐसा मुद्दा है जिसपर उच्चतम न्यायालय ने टिप्पणी की है। इसलिए हम इस मामले को भारत के विधि अधिकारियों पर छोड़ते हैं। निश्चित तौर पर हम चाहते हैं कि सभी पक्ष विधि के शासन का सम्मान करें और आप संयुक्त राष्ट्र के रुख और सभी लोगों के समान अधिकारों पर इसके मौलिक रवैये को जानते हैं।

इसे भी पढ़ें: BJP का केरल सरकार पर आरोप, कहा- सबरीमाला पर हिंसा भड़काई

मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर केरल में व्यापक स्तर पर हुई हिंसा के संबंध में हक से सबरीमला की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र का पक्ष जानने की कोशिश की गई थी। हक से एक संवाददाता ने पूछा कि मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करने देना मानवाधिकार हनन है तो उन्होंने दोहराया कि बेशक संयुक्त राष्ट्र देश के कानूनों का सम्मान करने के लिए सभी को प्रोत्साहित करता है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress