हमने 20-30 रन कम बनाए: बेरिंगटन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2021

अबुधाबी|  स्कॉटलैंड के कार्यवाहक कप्तान रिची बेरिंगटन ने बुधवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में नामीबिया के खिलाफ चार विकेट की हार के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्होंने 20 से 30 रन कम बनाए।

रुबेन ट्रंपलमैन (17 रन पर तीन विकेट) और जेन फ्राइलिंक (10 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने स्कॉटलैंड की टीम आठ विकेट पर 109 रन ही बना सकी। नामीबिया ने इसके जवाब में जेजे स्मिट (23 गेंद में नाबाद 32, दो छक्के और दो चौके) और सलामी बल्लेबाज क्रेग विलियम्स (23) की पारियों की बदौलत पांच गेंद शेष रहते छह विकेट पर 115 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इसे भी पढ़ें: ट्रंपलमैन और फ्राइलिंक चमके, नामीबिया ने स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराया

बेरिंगटन ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘हमारे लिए निराशाजनक दिन रहा, हमने लगभग 20-30 रन कम बनाए और शुरुआती कुछ ओवरों के बाद उबरना काफी मुश्किल था। शुरुआत में ही इतनी अच्छी गेंदबाजी करने का श्रेय नामीबिया को जाता है।’’

स्कॉटलैंड ने ट्रंपलमैन के पहले ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। बेरिंगटन ने कहा कि उन्हें साझेदारी की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘उस समय (जल्दी विकेट गंवाने के बाद) हमें सिर्फ अच्छी साझेदारी की जरूरत थी।

मैथ्यू क्रॉस अच्छा खेला लेकिन दुर्भाग्य से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया।’’ बेरिंगटन ने कहा कि उन्हें नियमित कप्तान काइल कोएट्जर की चोट की स्थिति को लेकर इंतजार करना होगा। कोएट्जर अंगुली में चोट के कारण नामीबिया के खिलाफ नहीं खेल पाए।

नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने कहा कि उन्हें विश्व कप में एक और जीत दर्ज करने की खुशी है। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप में एक और जीत दर्ज करने की खुशी है। पहले दौर से आकर हम भावुक थे और हम एक और अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे। हम अन्य मैचों में अच्छी लय और ऊर्जा के साथ उतरेंगे।’’

गेरहार्ड ने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाने वाले ट्रंपलमैन की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘रुबेन ने अपने लिए शीर्ष मानक स्थापित किए हैं, इससे पहले वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया था। लेकिन आज उसने ऐसा किया और उसने हमारे लिए अच्छी शुरुआत की।’’

प्लेयर आफ द मैच ट्रंपलमैन ने उम्मीद जताई कि वे कुछ और मुकाबले जीतने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा नतीजा और उम्मीद करते हैं कि हम कुछ और मुकाबले जीतेंगे। भाग्य से आज का दिन मेरे लिए अच्छा रहा। जीत टीम की है और यह हमारे लिए बहुत बड़ी है।

इसे भी पढ़ें: उम्मीद है आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे : नबी

 

प्रमुख खबरें

भारतीय जर्सी पहनना ही हमें प्रेरित करता है, World Cup की जीत पर बोलीं स्मृति मंधाना

West Asia के दौरे पर निकलने वाले थे मोदी, तभी नेतन्याहू ने अचानक किया फोन, क्या बड़े एक्शन की तैयारी?

Delhi NCR की वायु गुणवत्ता में हुआ थोड़ा सुधार, लेकिन अभी भी खतरा बरकरार

IndiGo की उड़ानों में व्यवधान से Jammu Airport ज्यादा प्रभावित नहीं