'हमारे पास भाजपा से ज्यादा संख्या', झारखंड की मौजूदा स्थिति को लेकर कांग्रेस की बैठक, आलमगीर आलम बोले- हमें अलर्ट मोड पर रहना होगा

By अनुराग गुप्ता | Aug 25, 2022

रांची। झारखंड की राजनीति के लिए गुरुवार का दिन काफी ज्यादा अहम रहा। खनन पट्टा आवंटित कराने के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर निर्वाचन आयोग की राय झारखंड के राजभवन पहुंच चुकी है। ऐसे में हेमंत सरकार के भविष्य पर फैसला किसी भी क्षण आ सकता है। इसी बीच भविष्य की तमाम संभावनाओं को लेकर कांग्रेस ने बैठक की। जिसमें कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सीएलपी नेता आलमगीर आलम, कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री समेत कई विधायक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: जा सकती है झारखंड CM हेमंत सोरेन की सदस्यता! EC ने राज्यपाल को भेजी अपनी रिपोर्ट 

हमारे पास भाजपा से ज्यादा संख्या

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि हम एक राजनीतिक दल हैं और हमें अलर्ट मोड पर रहना होगा। कांग्रेस सदस्यों को इस राजनीतिक स्थिति के हल होने तक रांची में रहने का निर्देश दिया गया है। हमारे (गठबंधन) पास अभी भी भाजपा से ज्यादा संख्या है।

कभी भी आ सकता है फैसला

हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर राजभवन से कभी भी फैसला आ सकता है। खबर लिखे जाने तक कोई आदेश नहीं आया। राज्यपाल रमेश बैस रांची लौट आए हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार का दिन हेमंत सोरेन के लिए काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के खिलाफ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 9ए के तहत कार्रवाई की जा सकती है या नहीं, इस मुद्दे पर निर्वाचन आयोग का अभिमत राजभवन पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें: क्या हेमंत सोरेन की CM पोस्ट से होने वाली है छुट्टी ? मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई बैठक, भाजपा का दावा- भाभी जी की ताजपोशी की तैयारी 

कोई निर्णय अंतिम नहीं

हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की अफवाहों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दावा किया कि प्रदेश की 3.5 करोड़ जनता का आशीर्वाद उसके साथ है। साथ ही यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से कोई भी निर्णय आता है तो यह कोई अंतिम निर्णय नहीं होगा क्योंकि पार्टी के लिए अन्य विकल्प भी खुले हुए हैं। झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक सवाल का दो-टूक जवाब देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग का कोई भी फैसला अब तक हमारे पास नहीं आया है और हमारे पास अपील में जाने का विकल्प भी मौजूद है।

प्रमुख खबरें

Gujarat में पहले से ज्यादा बड़ी Modi लहर, BJP को प्रचंड बहुमत की उम्मीद

Arvind Kejriwal की जमानत पर कब आएगा फैसला? सुप्रीम कोर्ट ने बता दी तारीख

Akshaya Tritiya 2024: 10 मई को गजकेसरी योग में मनाई जायेगी अक्षय तृतीया

Maruti Suzuki ने लॉन्च से पहले बिल्कुल नई स्विफ्ट का टीजर जारी किया, बुकिंग अभी शुरू