हम पहले बल्लेबाजी करते हुए नियमित रूप से जीतना चाहते हैं: शिखर धवन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2020

पुणे। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले अपने लक्ष्य का बचाव करने में महारत हासिल की कोशिश में जुटी है और इसलिये वह टॉस जीतकर जानबूझ कर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर रही है। भारत ने शुक्रवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पहले खेलते हुए छह विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर श्रीलंका को 78 रन से मात दी। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका सीरीज गंवाने पर कप्तान लसिथ मलिंगा ने खुद को ठहराया जिम्मेदार

 

धवन ने कहा कि बतौर इकाई टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहती है। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि आज हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि हम पहले बल्लेबाजी करते हुए खुद को और अधिक बेहतर करना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं ताकि इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो। उन्होंने कहा कि इसलिये जानबूझकर हम ऐसा कर रहे हैं और नतीजा आपके सामने हैं कि हम पहले बल्लेबाजी करके भी जीत रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम बड़े लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं और इससे बतौर टीम आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होती है। 

 

प्रमुख खबरें

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद