पड़ोसी मुल्क में चल रहा जम्हूरियत का शोरगुल, मुफ्ती बोलीं- हम चाहेंगे एक स्थिर देश बने पाकिस्तान

By अनुराग गुप्ता | Apr 11, 2022

श्रीनगर। पाकिस्तान में राजनीतिक संकट छाया हुआ है। इमरान खान नेशनल असेंबली का विश्वास खो दिया है और शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने की संभावना है। इसी संबंध में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी एक स्थिर देश बने, हम ऐसा चाहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: इमरान से चर्चा के बाद आरिफ अल्वी ने लिया फैसला, राष्ट्रपति पद से नहीं देंगे इस्तीफा 

पाकिस्तान में बने स्थिर सरकार

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भुट्टो साहब कहते थे कि हिंदुस्तान लोकतंत्र में जम्हूरियत के शोरगुल से ज़िदा है आज मुझे लगता है कि पाकिस्तान में भी वहां की जम्हूरियत का शोरगुल चल रहा है। हम चाहेंगे कि पाकिस्तान भी एक स्थिर देश बने।

महीनेभर चले सियासी ड्रामे के बाद अंतत: इमरान खान के खिलाफ शनिवार को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ। इस दौरान पीटीआई का एक भी सांसद नेशनल असेंबली में मौजूद नहीं रहा था। जिसके बाद इमरान खान का बहुमत खोना तय था और हुआ भी ऐसा ही। 

इसे भी पढ़ें: इमरान समर्थकों के निशाने पर सेना प्रमुख बाजवा, पाकिस्तान की सड़कों पर लगाए गए 'चौकीदार चोर है' के नारे 

आपको बता दें कि शहबाज शरीफ को चुनौती देने के लिए पीटीआई ने पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को मैदान में उतारा है ताकि पार्टी संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार की उम्मीदवारी को चुनौती दे सके। नया प्रधानमंत्री बनने के लिए 342 सदस्यीय सदन में 172 मतों की आवश्यकता होगी और पीटीआई के लिए यह काफी मुश्किल होने वाला है।

प्रमुख खबरें

BCCI का बड़ा ऐलान: टेस्ट टीम में कोई फेरबदल नहीं, वीवीएस लक्ष्मण के कोच बनने की अटकलों पर पूर्ण विराम

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें

Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की