Mirror Work Jewellery: ईद के मौके पर आउटफिट के साथ वियर करें मिरर वर्क ज्वेलरी, मिलेगा परफेक्ट लुक

By अनन्या मिश्रा | Jun 02, 2025

ईद के मौके पर महिलाएं बेस्ट से बेस्ट आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, जिससे कि वह खास मौके पर खूबसूरत लग सकें। लेकिन अगर आपने आउटफिट के साथ स्टाइलिश और खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं, तो आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। अगर आप इस तरह की ज्वेलरी आपके आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करेंगी, तो यह मिरर वर्क वाली ज्वेलरी आपके लुक को कंप्लीट करेगी। वहीं आपका लुक भी काफी खूबसूरत नजर आएगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 4 लेटेस्ट डिजाइंस वाली मिरर वर्क ज्वेलरी दिखा रहे हैं। इस तरह की ज्वेलरी आपके आउटफिर के साथ परफेक्ट मैच करेगी। साथ ही इससे आपका लुक काफी सुंदर नजर आएगा।


सिल्वर-टोन्ड मिरर वर्क नेकलेस

अगर आप सिंपल और सोबर लुक पाना चाहती हैं, तो आप इस तरह के सिल्वर टोंड मिरर वर्क वाले नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। इस नेकलेस में बहुत खूबसूरत मिरर वर्क किया गया है। आप इसको शरार सेट के साथ मैच करके पहन सकती हैं। आप सिल्वर टोंड मिरर वर्क नेकलेस को 200 रुपए में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाते समय ना करें ये छोटी-छोटी गलतियां


फ्लोरल डिजाइन मिरर वर्क नेकलेस

अगर आप कुछ न्यू डिजाइन में पहनने का सोच रही हैं, तो आपको इस तरह के फ्लोरल डिजाइन मिरर वर्क वाले नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। इस फ्लोरल डिजाइन में मिरर वर्क नेकलेस में छोटे घुंघरू लगे हैं। इसमें मिरर वर्क भी किया गया है। इस तरह के झुमके आपको स्टाइलिश टच देने का काम करेंगे। इसको आपको 150 रुपए से 300 रुपए में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।


राउंड मिरर वर्क नेकलेस

अगर आप भी न्यू लुक पाना चाहती हैं, लेकिन खूबसूरत नजर आने के लिए इस तरह के राउंड मिरर वर्क नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं। यह नेकलेस राउंड डिजाइन में है और इस नेकलेस में बेहद खूबसूरत मिरर वर्क किया हुआ है। इस नेकलेस को आप डार्क कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह नेकलेस आपको मार्केट में 300 रुपए की कीमत में मिल जाएगा।


स्क्वायर शेप मिरर वर्क नेकलेस

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्क्वायर शेप मिरर वर्क नेकलेस वियर कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगाने के साथ न्यू टच देने का काम करेगा। इसको आप 200 रुपए की कीमत में खरीद सकती हैं। आप यह नेकलेस लाइट कलर के सूट के साथ वियर कर सकती हैं।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव