By अनन्या मिश्रा | Jun 02, 2025
सिल्वर-टोन्ड मिरर वर्क नेकलेस
अगर आप सिंपल और सोबर लुक पाना चाहती हैं, तो आप इस तरह के सिल्वर टोंड मिरर वर्क वाले नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। इस नेकलेस में बहुत खूबसूरत मिरर वर्क किया गया है। आप इसको शरार सेट के साथ मैच करके पहन सकती हैं। आप सिल्वर टोंड मिरर वर्क नेकलेस को 200 रुपए में मिल जाएगा।
फ्लोरल डिजाइन मिरर वर्क नेकलेस
अगर आप कुछ न्यू डिजाइन में पहनने का सोच रही हैं, तो आपको इस तरह के फ्लोरल डिजाइन मिरर वर्क वाले नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। इस फ्लोरल डिजाइन में मिरर वर्क नेकलेस में छोटे घुंघरू लगे हैं। इसमें मिरर वर्क भी किया गया है। इस तरह के झुमके आपको स्टाइलिश टच देने का काम करेंगे। इसको आपको 150 रुपए से 300 रुपए में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
राउंड मिरर वर्क नेकलेस
अगर आप भी न्यू लुक पाना चाहती हैं, लेकिन खूबसूरत नजर आने के लिए इस तरह के राउंड मिरर वर्क नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं। यह नेकलेस राउंड डिजाइन में है और इस नेकलेस में बेहद खूबसूरत मिरर वर्क किया हुआ है। इस नेकलेस को आप डार्क कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह नेकलेस आपको मार्केट में 300 रुपए की कीमत में मिल जाएगा।
स्क्वायर शेप मिरर वर्क नेकलेस
स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्क्वायर शेप मिरर वर्क नेकलेस वियर कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगाने के साथ न्यू टच देने का काम करेगा। इसको आप 200 रुपए की कीमत में खरीद सकती हैं। आप यह नेकलेस लाइट कलर के सूट के साथ वियर कर सकती हैं।