Amarnath Yatra 2024: मौसम ने लगाया ब्रेक, बालटाल और पहलगाम में भारी बारिश के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा

By अभिनय आकाश | Jul 06, 2024

भारी बारिश के कारण एहतियात के तौर पर शनिवार को गुफा मंदिर के दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि बालटाल और पहलगाम मार्गों पर कल रात से रुक-रुक कर भारी बारिश देखी जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में लिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Amarnath Yatra: टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, चार दिनों में 74,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

3,800 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर का दौरा करने और प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के लिंग के 'दर्शन' करने वाले भक्तों की संख्या 1.50 लाख से अधिक हो गई है। अमरनाथ यात्रा 29 जून को दो मार्गों से शुरू हुई - अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल में 14 किलोमीटर छोटा लेकिन तेज़ बालटाल मार्ग और 19 अगस्त को समाप्त होगा। पिछले वर्ष 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी