यूपी में हटाया गया वीकेंड लॉकडाउन, रविवार को भी खुल सकेंगे बाजार

By अंकित सिंह | Aug 20, 2021

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीकेंड लॉकडाउन हटाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अब उत्तर प्रदेश में रविवार को भी बाजार खुल सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है। अब से सभी शहरों/बाजारों/उद्योगों/कारखानों में, कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया था। हालांकि अब मामलों में कमी देखी जा रही है। ऐसे में सरकार की ओर से वीकेंड लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया गया है। वहीं, कोविड-19 के चलते रात में दीदार के लिये एक साल से बंद ताजहमल को 21 अगस्त से फिर से खोल दिया जाएगा। सत्रह मार्च 2020 को पहले कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ताजमहल को रात में दीदार के लिये बंद कर दिया गया था।  

 

प्रमुख खबरें

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े