भाजपा संसदीय दल की बैठक में हुआ मोदी का स्वागत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में स्वागत किया गया। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद पार्टी संसदीय दल की यह पहली बैठक थी। नयी दिल्ली के संसदीय सौंध स्थित सभागार में आयोजित बैठक में मोदी के पहुँचने पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया।

 

सांसदों ने बैठक में 'मोदी मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाये। बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री के आने पर भी भाजपा सांसदों ने मेजें थपथपाकर मोदी का स्वागत किया था और 'हर हर मोदी' के नारे लगाये थे। इससे पहले रविवार को भाजपा मुख्यालय पर भी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री का स्वागत समारोह आयोजित किया गया था।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा