क्या Housefull 5 में महिलाओं को वस्तु के रूप में पेश किया गया? Soundarya Sharma ने दी अपनी प्रतिक्रिया

By एकता | Jun 15, 2025

अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा फिल्म 'हाउसफुल 5' में काम करके सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म में अभिनेत्री की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। हालांकि, फिल्म में जिस तरह से महिलाओं को दिखाया गया है, उससे सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। दरअसल, लोगों का कहना है कि फिल्म में महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किया गया है। इस पर अब सौंदर्या शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है।


डीएनए इंडिया से बात करते हुए सौंदर्या से यह पूछा गया कि फिल्म में महिला किरदारों के रूप-रंग पर ज़्यादा ध्यान दिया गया है, न कि उनके सार पर। उन्हें यह भी बताया गया कि जनता और आलोचकों ने हाउसफुल 5 में महिला पात्रों के चित्रण की आलोचना की है। इसपर अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे ऐसा कुछ नहीं दिखता। ईमानदारी से, मुझे बैठकर ये सब पढ़ने का समय नहीं मिला है क्योंकि मैं व्यस्त रही हूं, नंबर गिन रही हूं और उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि निर्माता सही लोग होंगे क्योंकि एक अभिनेता किसी की दृष्टि के अधीन होता है। इसे बहुत हल्के-फुल्के तरीके से और दिल से बनाया गया है। मुझे नहीं पता कि कौन है ये लोग जो इस तरह की बात कर रहे हैं।'

 

इसे भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh ने साउथ फिल्मों में कास्टिंग काउच पर की थी टिप्पणी, अब कहा- इसे 'बढ़ा-चढ़ाकर' बताया गया


उन्होंने फिल्म में महिला अभिनेताओं द्वारा पहने गए कपड़ों के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि पहली बार किसी ने कुछ पहना है। यह समाज का प्रतिबिंब भी है, ऐसा नहीं है कि उन्होंने कुछ प्रचारित किया है। ऐसे कई अभिनेता रहे हैं जिन्होंने अपनी भूमिकाओं के लिए साड़ी के साथ-साथ बिकनी भी पहनी है। ऐसा कुछ समझ में मेरे को नहीं आ रहा है। लोग गानों और हर चीज के लिए हर तरह की साड़ियाँ पहनते रहे हैं।'

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या