By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2023
पश्चिम बंगाल के महाधिवक्ता सौमेंद्र नाथ मुखर्जी ने शुक्रवार को राज्यपाल डॉ.सी. वी. आनंद बोस को अपना इस्तीफा भेज दिया। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुखर्जी इस समय विदेश में हैं।
अधिकारी ने कहा, हमें मुखर्जी की ओर से एक ईमेल मिला है, जिसमें उन्होंने अपना त्याग पत्र भेजा है। सितंबर 2021 में किशोर दत्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद मुखर्जी को महाधिवक्ताके रूप में नियुक्त किया गया था। वह सत्यब्रत मुखर्जी के बेटे हैं। सत्यब्रत मुखर्जी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में मंत्री थे।