पश्चिम बंगाल कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां! मोबाइल चोरी के शक में लड़के को उल्टा लटकाया, पीटा और बिजली के झटके दिए

By रेनू तिवारी | Jun 05, 2025

पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की धज्जियां तब उड़ गयी जब एक लड़के को मोबाइल चोरी के शम में बुरी तरह से टॉर्चर किया गया। पीटीआई पर छपी खबर के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में जींस रंगाई के कारखाने में काम करने वाले 14 वर्षीय लड़के को मोबाइल फोन चोरी के संदेह में कारखाने के मालिक ने उल्टा लटका दिया, उसे पीटा और बिजली के झटके दिए।

इसे भी पढ़ें: राजग सरकार गरीबों के कल्याण, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध: मोदी

 

टॉर्चर वाला सोशल मीडिया पर कथित वीडियो हुआ वायरल

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। हाल ही में कोलकाता के निकट महेशतला क्षेत्र में घटी यह घटना तब प्रकाश में आई जब सोशल मीडिया पर कथित तौर पर दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित हस्तक्षेप किया।

इसे भी पढ़ें: Hajj 2025 | क्यों मुसलमानों में बेहद पवित्र मानी जाती है हज की यात्रा? दुनिया भर से 15 लाख से ज्यादा मुस्लिम पहुंचे सऊदी अरब

 

 मोबाइल फोन नहीं चुराया: परिवार

 हालांकि, पीटीआई स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को कनखुली पुरबापारा इलाके में स्थित कारखाने से बचाया गया। उन्होंने कहा, एक व्यक्ति (जो मुख्य आरोपी है) को हिरासत में ले लिया गया है। गहन जांच जारी है। लड़के के परिवार के सदस्यों ने इस बात से इनकार किया कि उसने मोबाइल फोन चुराया है तथा दावा किया कि उस पर झूठा आरोप लगाया गया है। लड़के का फिलहाल इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा