By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2025
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सात सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ की 119वीं बटालियन ने बुधवार को यह सामान बरामद किया।
बीएसएफ के बयान के अनुसार, सोने के बिस्कुट एक साइकिल में छिपाए गए थे। तलाशी के दौरान साइकिल सवार उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गया। बयान के मुताबिक, कुल 816.41 ग्राम सोना जब्त किया गया है। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 1.02 करोड़ रुपये आंकी गई है।