पश्चिम बंगाल: राज्यपाल ने 7 मार्च को दोपहर 2 बजे विधानसभा सत्र बुलाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2022

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कई दिन से जारी गतिरोध पर बृहस्पतिवार को विराम लगाते हुए 7 मार्च को दोपहर 2 बजे विधानसभा का सत्र आहूत किया है। इससे पहले, 24 फरवरी को धनखड़ ने मंत्रिमंडल के प्रस्ताव के आधार पर विधानसभा सत्र 7 मार्च की देर रात 2 बजे आहूत किया था, जिसके बाद सत्र के समय को लेकर उलझन पैदा हो गई थी। हालांकि बाद में स्पष्ट किया गया कि टंकण में त्रुटि के कारण ऐसा हो गया था। धनखड़ ने ट्वीट किया, 28 फरवरी के कैबिनेट के निर्णय को स्वीकार करने के बाद संविधान के अनुच्छेद 174(1)के तहत07 मार्च, 2022 को दोपहर 2.00 बजे विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है।

पिछले हफ्ते, राज्यपाल ने टिप्पणी की थी कि देर रात 2 बजे के असामान्य समय पर विधानसभा सत्र आहूत करके एक तरह से इतिहास बनने जा रहा है। धनखड़ ने ट्वीट किया था,विधानसभा के लिए मध्यरात्रि के बाद देर रात 2.00 बजे बैठक असामान्य है और यह एक तरह का इतिहास बनने जा रहा है, लेकिन यह कैबिनेट का फैसला है। इसके बाद कैबिनेट ने 28 फरवरी को बैठक की और राज्यपाल को 7 मार्च को दोपहर 2 बजे सत्र आहूत करने के लिए एक नया प्रस्ताव भेजा। धनखड़ ने तब राज्य के मुख्य सचिव सेकैबिनेट के नए फैसले में कुछ प्रक्रियात्मक मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए कहा था। उन्होंने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, मुख्य सचिव ने सभी लंबित मुद्दों के संवैधानिक अनुपालन को 15 दिनों के भीतर प्रभावी करने का आश्वासन दिया है।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत