पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने किया ऐलान

By अंकित सिंह | Jul 16, 2022

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए ने अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस नाम का ऐलान किया। जेपी नड्डा ने कहा कि किसान पुत्र जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार होंगे। वर्तमान में जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं और आज ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ जी पश्चिम बंगाल के अभी गर्वनर हैं और लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है। उन्होंने कहा कि धनखड़ जी, एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।


मोदी का ट्वीट

जगदीप धनखड़ को लेकर नरेद्र मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि श्री जगदीप धनखड़ जी को हमारे संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है। वह विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य सभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे। किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वह अपने साथ एक शानदार कानूनी, विधायी और गवर्नर करियर लेकर आए हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है। खुशी है कि वह हमारे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे।


उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा संसदीय दल की बैठक में कई नामों पर चर्चा की गई। भाजपा संसदीय दल को पार्टी का सर्वोच्च नीति निर्धारक माना जाता है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी