पश्चिम बंगालः बर्धमान में माकपा के दो कार्यकर्ताओं की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2016

बर्धमान। पश्चिम बंगाल के खंडघोष विधानसभा सीट के लोधना में मतदान के बाद हुयी हिंसा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माकपा के दो कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा ने आज बताया कि माकपा के पोलिंग एजेंट एसके फजल हक और बूखीराम पर गुरुवार रात आठ बजे के करीब सशस्त्र लोगों ने लाठियों और लोहे की छड़ों से उस समय हमला किया जब वे घर लौट रहे थे।

 

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों के बाद उनकी मौत हो गयी। माकपा के जोनल कमेटी के सचिव देशबंधु हाजरा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दोनों कार्यकर्ताओं पर हमला किया था। तृणमूल के प्रखंड अध्यक्ष और जिले के गलसी विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी आलोक माझी ने आरोपों का खंडन किया है। यह विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण बर्धमान के अन्तर्गत आता है जहां गुरुवार को मतदान हुआ था।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!