West Bengal: सिग्नल प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2023

कोलकाता। पूर्वी रेलवे के सियालदह-नैहाटी और नैहाटी-बंदेल रेल खंड पर सोमवार को सुबह सिग्नल प्रणाली में तकनीकी खराबी आने के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में सुबह करीब छह बजे सिग्नल प्रणाली में तकनीकी खराबी का पता चला और सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर इस खराबी को आंशिक रूप से ठीक कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की अचानक बिगड़ी तबीयत, सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया

सप्ताह के पहले ही दिन ट्रेन सेवा बाधित होने से काम पर जाने वाले कई लोगों को असुविधा हुई। मित्रा ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण लंबी दूरी की सात और 20 ईएमयू लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि रेल सेवा को पूरी तरह से बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील