दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की अचानक बिगड़ी तबीयत, सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया

Satyendar Jain
ANI
अंकित सिंह । May 22 2023 12:35PM

यह सत्येंद्र जैन के वकील द्वारा सुप्रीम कोर्ट के समक्ष जमानत याचिका दायर करने के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें दावा किया गया है कि उनका मुवक्किल अत्यधिक स्वास्थ्य स्थितियों का सामना कर रहा है और "कंकाल बन गया है।"

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को उनकी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति की शिकायत के बाद सोमवार को तिहाड़ जेल से सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। जैन, जिन्होंने हाल ही में अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में शिकायत की थी और इन आधारों पर जमानत मांगी थी। फिलहाल तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उन्हें किस बात की शिकायत है। बताया कि वह ‘‘अस्वस्थ’’ महसूस कर रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मई में धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं।

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal अब क्या सिर्फ नाम के CM रह गये हैं? LG Vs AAP की लड़ाई में फिलहाल तो हार गये केजरीवाल

यह सत्येंद्र जैन के वकील द्वारा सुप्रीम कोर्ट के समक्ष जमानत याचिका दायर करने के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें दावा किया गया है कि उनका मुवक्किल अत्यधिक स्वास्थ्य स्थितियों का सामना कर रहा है और "कंकाल बन गया है।" इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने धन शोधन मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा था। न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए जैन को राहत के लिए शीर्ष अदालत की अवकाशकालीन पीठ में जाने की छूट दे दी।

इसे भी पढ़ें: सपा-बसपा के लिए यूपी में ओवैसी और केजरीवाल नई चुनौती के रूप में उभरे हैं

जैन की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने दलील दी कि पूर्व मंत्री का वजन 35 किलोग्राम घट गया है, वह कंकाल जैसे दिखाई देने लगे हैं और वह कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं। वहीं, ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने याचिका का विरोध किया। पीठ ने कोई विशिष्ट तारीख नहीं दी, लेकिन कहा कि जैन राहत के लिए शीर्ष अदालत की अवकाशकालीन पीठ से संपर्क कर सकते हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने धन शोधन मामले में जैन की जमानत याचिका छह अप्रैल को खारिज कर दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़