तृणमूल कांग्रेस का दावा: भाजपा सत्ता में आई तो पश्चिम बंगाल गंगा में डूब जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2021

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में केन्द्र सरकार की सभी परियोजाएं खोखली तथा विफल साबित हुई हैं, ऐसे में यदि भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है तो राज्य गंगा में डूब जाएगा। टीएमसी के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने भाजपा के इस दावे का भी मजाक उड़ाया कि अगर वह विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करती है तो राज्य को सोनार बांग्ला (स्वर्णिम बंगाल) में तब्दील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार ने शायद ही कोई वादा पूरा किया हो। रॉय ने कहा कि यदि यह पार्टी (भाजपा) सत्ता में आती है तो बंगाल निश्चित रूप से गंगा में डूब जाएगा क्योंकि केन्द्र सरकार के सभी कार्यक्रम तथा परियोजनाएं बुरी तरह नाकाम साबित हुई हैं और उनका कोई फायदा नहीं हुआ। 

इसे भी पढ़ें: 23 जनवरी को बंगाल जाएंगे PM मोदी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती में लेंगे हिस्सा 

टीएमसी सांसद ने नोटबंदी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2016 में कालाधन देश में वापस लाकर प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था। उन्होंने कहा, उन वादों का क्या हुआ? जीडीपी वृद्धि दर में लगातार गिरावट आई। बेरोजगारी बढ़ी और एटीएम से अपने पैसे निकालते वक्त 100 से अधिक लोगों की जान चली गई। रॉय ने कहा कि यहां तक कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि लोगों के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपये डालने की बात जुमला थी। उन्होंने कहा, इसी प्रकार, मोदी सरकार के सभी वादे जुमला साबित हुए हैं।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम