होल्डर के छह विकेट से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 166 रन से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2018

किंग्सटन। कप्तान जेसन होल्डर के छह विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज ने सबीना पार्क में दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को तीन दिन के भीतर 166 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली। वेस्टइंडीज के 335 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 42 ओवर में 168 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में होल्डर ने 59 रन देकर छह जबकि मैच में 103 रन देकर 11 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ कप्तान साकिब अल हसन ही बल्ले और गेंद से चुनौती पेश कर पाए। 

 

उन्होंने दूसरी पारी में 33 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम एक विकेट पर 19 रन से आगे खेलते हुए 129 रन पर सिमट गई। साकिब ने इसके बाद 54 रन की पारी भी खेली लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश को हार से नहीं बचा सके। होल्डर ने सबसे पहले तमीम इकबाल को पगबाधा किया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। लिटन दास ने 33 रन की पारी खेली लेकिन चाय से दो ओवर पहले पदार्पण कर रहे कीमो पाल की गेंद पर शाई होप को कैच दे बैठे। 

 

आफ स्पिनर रोस्टन चेज ने चाय से ठीक पहले मोमीनुल हक को पगबाधा किया और फिर अंतिम सत्र की शुरुआत में महमूदुल्लाह को पवेलियन भेजा। मशफिकुर रहीम और साकिब ने इस बीच पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। होल्डर ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए मुशफिकुर को पवेलियन भेजा जिसके बाद पारी को सिमटने में अधिक देर नहीं लगी। 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress