181 रनों पर सिमटी वेस्ट इंडीज की पहली पारी, अश्विन ने झटके 4 विकेट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2018

राजकोट। स्पिनर आर अश्विन के शानदार स्पैल की मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 रन पर समेटकर फालोआन खेलने के लिये मजबूर कर दिया। लंच के समय वेस्टइंडीज ने नौ ओवर में एक विकेट पर 33 रन बनाये थे। अश्विन ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (10) को आउट करके आज अपना चौथा विकेट लिया।

वेस्टइंडीज टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 435 रन पीछे है। लंच के समय कीरान पावेल (21) ओर शाइ होप (0) क्रीज पर थे। अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 94 रन से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज टीम ने बाकी विकेट एक घंटे और 10 मिनट के भीतर गंवा दिये। रोस्टन चेस (53) और कीमो पाल (47) ने 73 रन की साझेदारी की। अश्विन ने 11 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिये । कैरेबियाई पारी 48 ओवर में सिमट गई। 

भारत ने कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी के रूप में स्पिन और तेज आक्रमण एक साथ उतारा। चेस और पाल को हालांकि यादव को खेलने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई। पाल ने उन्हें दो चौके भी लगाये। उमेश यादव ने पाल को पवेलियन भेजा जो पुल शाट खेलने के प्रयास में मिडविकेट पर कैच दे बैठे। इसके बाद अश्विन ने चेस को आउट किया। दसवें और 11वें नंबर के बल्लेबाज भी अश्विन की फिरकी का शिकार हुए।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की