हम बहुत खुश हैं, निखत खान हेगड़े ने Aamir Khan और Gauri Spratt के रिश्ते पर क्या कहा?

By एकता | Mar 21, 2025

आमिर खान ने हाल ही में गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था। अब उनकी बहन निखत खान हेगड़े ने इस मुद्दे पर परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने साफ कहा कि हम आमिर के लिए और गौरी के लिए भी बहुत खुश हैं क्योंकि वह बहुत अच्छे इंसान हैं। आपको बता दें, अपने 60वें जन्मदिन से पहले 14 मार्च को मीडियाकर्मियों से मिलते हुए आमिर ने घोषणा की थी कि वह और गौरी डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं।


गुरुवार को, निखत मुंबई में अपनी आगामी मलयालम फिल्म एल2: एम्पुरान के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान निखत ने टाइम्स अप्लॉड ट्रेंड्स से बात की और आमिर और गौरी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी क्योंकि वह बहुत अच्छे इंसान हैं, और हम बहुत चाहते हैं के ये लोग दोनों खुश रहें हमेशा हमेशा।'

 

इसे भी पढ़ें: लोगों ने Dhanashree Verma के नए गाने 'देखा जी देखा मैंने' को उनकी निजी जिंदगी से जोड़ा, आखिर क्या है माजरा?


निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म में निखत के काम की प्रशंसा करते हुए आमिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि वह आमिर सर की बहन है। मैं आमिर सर को अच्छी तरह से जानता हूं। जब ऑडिशन टेप आए, तो मैंने अपनी कास्टिंग डायरेक्टर प्रियतमा से कहा कि 'मैं उसे (निकहत) चाहता हूं। उसने (प्रियतमा) कहा, 'ओह हां, वह अद्भुत है। वैसे, वह आमिर सर की बहन भी है।' मैंने कहा, 'सचमुच?' फिर मैंने आमिर सर को फोन किया...उन्होंने (आमिर ने) मुझे मैसेज करके पूछा कि 'क्या मेरी बहन फिल्म में अच्छी है?' तो मैंने कहा, 'सर, वह अच्छी से कहीं बेहतर है।'

 

इसे भी पढ़ें: Kiara Advani ने फिल्म Toxic में काम करने के लिए ली इतनी फीस, फिर भी दीपिका और प्रियंका से रह गईं पीछे


आमिर खान की पार्टनर गौरी प्रैट के बारे में

पिछले गुरुवार को आमिर ने अपने प्री-बर्थडे बैश में गौरी को पेश करके मीडियाकर्मियों और प्रशंसकों को चौंका दिया। दोनों ने मौजूद मीडिया से बातचीत की और बताया कि वे उस समय 18 महीने से डेटिंग कर रहे थे।


गौरी बैंगलोर की रहने वाली हैं। बैंगलोर में एक सैलून की मालिक रीता स्प्रैट की बेटी गौरी ने लगभग अपना पूरा जीवन शहर में ही बिताया है। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, गौरी ने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की और 2004 में लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन कोर्स, एफडीए स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी किया। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह मुंबई में बीब्लंट सैलून भी चलाती हैं।

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल