भरी अदालत SG ने चलाया इमाम का वीडियो, Red Fort Blast का जिक्र, उमर-शरजील पर सुनवाई में SC में क्या-क्या हुआ?

By अभिनय आकाश | Nov 20, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई की दिल्ली पुलिस ने 2020 के दिल्ली दंगों में कार्यकर्ता उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य की जमानत याचिकाओं का विरोध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लाल किला विस्फोट मामले और हाल ही में एक सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ का हवाला दिया। सुनवाई के दौरान, दिल्ली पुलिस की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने कहा कि आजकल डॉक्टर और इंजीनियर अपना पेशा छोड़कर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल राजू ने कहा कि अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उमर खालिद और इमाम ने जेएनयू के सुरक्षा ढांचे को तोड़ा और जामिया के छात्रों का इस्तेमाल करके उन्हें उकसाया।

इसे भी पढ़ें: Delhi Riots देश की संप्रभुता पर हमला, SC में पुलिस का हलफनामा, उमर खालिद समेत अन्य की जमानत का विरोध

अदालत में इमाम के भाषण का एक वीडियो चलाया गया और राजू ने कहा कि उनके भाषणों ने दंगे भड़काए और हिंसा भड़की। जब न्यायाधीश कुमार ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल से मामले में सबूतों पर गौर करने और ज़मानत याचिकाओं के गुण-दोष पर चर्चा करने को कहा, तो श्री राजू ने कहा कि किसी भी आरोपी ने मामले के गुण-दोष के आधार पर ज़मानत नहीं मांगी है। उन्होंने आगे कहा कि वे ज़मानत पाने के लिए मुकदमे में देरी का हवाला दे रहे हैं। अदालत दिल्ली दंगों की 'बड़ी साज़िश' मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद और उनके सह-आरोपियों शरजील इमाम, मीरान हैदर, शिफा उर रहमान, मोहम्मद सलीम खान और गुलफिशा फातिमा की ज़मानत याचिकाओं पर पुलिस के जवाब पर सुनवाई कर रही थी। उन पर सांप्रदायिक दंगे भड़काने और सशस्त्र विद्रोह की साज़िश रचने के लिए गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप हैं। खालिद पिछले पाँच साल से जेल में बंद है।

प्रमुख खबरें

Kaushambi में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत

West Bengal में वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

Gaurav Gogoi के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: Himanta

India Gate पर माओवादी नारे लगाने के मामले में छह को जमानत, चार की याचिका खारिज