खड़गे जी को क्या हो गया, ऐसी चीजों की उम्मीद नहीं करते... कांग्रेस अध्यक्ष पर BJP का पलटवार

By अंकित सिंह | May 06, 2025

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में संभावित आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट मिली थी, जिसके बाद उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश का अपना दौरा रद्द कर दिया। खड़गे ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी। अब इसी को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि खड़गे जी को क्या हो गया...एक तरफ बैठक के दौरान वे कहते हैं कि वे देश के साथ हैं और दूसरी तरफ वे कह रहे हैं कि पीएम कश्मीर नहीं गए क्योंकि उन्हें हमले की जानकारी थी। 

 

इसे भी पढ़ें: नेहरू और इंदिरा की विदेश नीति के कारण आज रूस भारत के साथ... कांग्रेस का बड़ा दावा


भाजपा सांसद ने कहा कि यह सुनना दुर्भाग्यपूर्ण बात है, खासकर तब जब देश पहले से ही सीमा पर इतने तनाव से गुजर रहा है...हम इस समय ऐसी चीजों की उम्मीद नहीं करते हैं। भाजपा नेता सीआर केसवन ने कहा कि उन्होंने आधुनिक समय के मीर जाफर के समान विश्वासघाती बयान दिए हैं। प्रधानमंत्री के खिलाफ उनका जहरीला, निराधार, निराधार बयान अत्यंत निंदनीय और निंदनीय है, और खड़गे की टिप्पणी अक्षम्य, अक्षम्य है और इसे माफ नहीं किया जा सकता। हर कोई उनसे बिना शर्त माफी की मांग करता है, और उन्हें यह भी बताना चाहिए कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उन्हें किस तरह की जानकारी मिली। 

 

इसे भी पढ़ें: Caste Census | कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र, जाति जनगणना को लेकर दिए ये सुझाव


आपको बता दें कि कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए खड़गे ने यह सवाल भी किया कि इसी खुफिया रिपोर्ट के आधार पर लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुफिया विफलता की बात स्वीकार की है और ऐसे में उसे 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। खरगे ने इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए हर कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी तथा सरकार के साथ खड़ी होगी। बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे। भारत ने इस भयावह घटना के लिए पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार बताया है।

प्रमुख खबरें

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 36 गेंदों में बनाई 100 रन की पारी, सचिन तेंदुलकर से हुई तुलना

6 माओवादियों के खात्मे के पर बोले अमित शाह, नक्सलवाद से मुक्ति की दहलीज पर खड़ा है ओडिशा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, दीपू चंद्र दास के बाद एक और की पीट-पीटकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर सवाल

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी वीर बाल दिवस पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित