जानें क्या है deepSeek? दुनियाभर में छाया, लोगो में छिपा है ये खास राज

By Kusum | Jan 28, 2025

AI मॉडल deepSeek कम समय में ही पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। इसकी पॉपुलैरिटी आसमान छू चुकी है। इसने लोकप्रियता के मामले में पुराने चैटबॉट्स को पछाड़ दिया है। लोग इसके बारे में कई तरह की चीजें जानना चाह रहे हैं जैसे कि इसके फाउंडर कौन हैं? इसकी सर्विस दूसरे AI मॉडल से कैसे अलग हैं?


deepSeek का मतलब

डीप का इसमें मतलब रिसर्च, इनोवेशन और बेहतर अंडरस्टैंडिंग से है। ये कंपनी के वादे के बारे में बताता है जो कि मुश्किल से मुश्किल क्वेरी का जवाब देता है। 

 

वहीं सीक का मतलब नॉलेज, डिस्कवरी और निरंतर सुधार के प्रतीक से है। ये कटिंग एज सॉल्यूशन के प्रति कंपनी की कमिटमेंट को दिखाता है। 


विजुअल डिजाइन- लोगो के डिजाइन में लहरें और परतें जैसे एलीमेंट्स शामिल हैं, जो एक्सप्लोरेशन प्रोग्रेस और इनोवेशन की ओर यात्रा का प्रतीक है। कुल मिलाकर डीपसीक लोगो नॉलेज ड्राइवन आइडेंडिटी के बारे में बताता है। वहीं रंग पैलेट पर नीले रंग के शेड्स हैं जो ट्रस्ट, इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी का प्रतिनिधित्व करते हैं। साथ ही क्रिएटिविटी और ऊर्जा को दर्शाने के लिए वाइब्रेंट कलर्स का इस्तेमाल करते हैं। 


क्या है deepSeek?

बता दें कि, deepSeek- V3 मॉडल एक एडवांस ओपन सोर्स एआई सिस्टम है। ये Open Ai के ChatGPT को पछाड़ते हुए एपल के ऐप स्टोर पर टॉप रेटेड फ्री ऐप बन गया है। इस ऐप की सफलता कई देशों में देखी गई, जिसमें यूएस, यूके और चीन शामिल हैं। deepSeek की अचानक हुई इस ग्रोथ ने सिलिकॉन वैली का ध्यान अपनी ओर खींचा है और इसने इस धारण को चुनौती दी है कि एआई स्पेस में यूएस का दबदबा है। 


सरल शब्दों में कहें तो deepSeek एक एडवांस एआई मॉडल है। जिसे हांग्जो में स्थित एक रिसर्च लैब में डेवलप किया गया है। इसे 2023 में लियांग वेनफेंग ने बनाया है। लियांग एआई और क्वांटिटेटिव फाइनेंस में एक्सपर्ट हैं। Deepseek- V3 एक फ्री और ओपन सोर्स एआई सिस्टम है। जो किफायती एआई हार्डवेयर का यूज किया जाता है। वहीं ये ऐप एप स्टोर्स पर 2.6 मिलियन बार डाउनलोड हो चुका है। 


Deepseek बनाने वाले Liang Wenfeng

Liang Wenfeng को चीन का सैम ऑल्टमैन भी कहते हैं। लियांग इंडस्ट्री में एक डार्क हॉर्स के रूप में उभरे हैं। हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए उनका सफर दिलचस्प रहा है। वे 1980 के दशक में चीन के पांचवें दर्जे के शहर ग्वांगडोंग में पले बढ़े। जैसा कि उन्होंने 2024 के एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता एक प्राइमरी स्कूल के टीचर थे। 


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी