फेंका जहरीला पानी! इमरान के समर्थकों के साथ ये क्या हो रहा? Video हिला देगा

By अभिनय आकाश | Dec 17, 2025

पाकिस्तान का सीडीएफ यानी चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस बनने के बाद जनरल मुनीर के खिलाफ कई मोर्चों पर बगावत शुरू हो चुकी है। मुनीर पर एक तरफ पीओके को कैदखाना बनाने का आरोप है तो दूसरी तरफ इमरान खान को जेल में बंदकर हत्या की साजिश का भी आरोप। अब इमरान खान की बहनों का दावा है कि जनरल मुनीर इमरान खान की रिहाई की मांग करने वाले जो प्रदर्शनकारी हैं उन पर जहरीले पानी से हमले करा रहा है। इमरान खान की रिहाई को लेकर अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शनकारियों का बड़ा काफिला आप इनके तेवर देखिए।

इसे भी पढ़ें: आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद

पाकिस्तान के तानाशाह जनरल मुनीर की जहरीली साजिश का पर्दाफाश कर रहे हैं। इमरान खान पर मुनीर की दोहरी साजिश के खिलाफ तमाम लोग अदियाला जेल के बाहर इकट्ठा हैं। लोगों का सवाल है कि एक तो मुनीर की सीधी पहरेदारी वाले अदियाला जेल के स्टाफ इमरान से मुलाकात पर अदालती आदेश भी पालन नहीं कर रहे हैं। और दूसरे मुलाकात की मांग को लेकर जो समर्थक जमा हो रहे हैं उन पर जहरीला पानी बरसाया जा रहा है। दरअसल इमरान खान के समर्थकों का आरोप है कि अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी सेना ने जो वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री को कैद...UN में भारत ने पलट दिया खेल, पाकिस्तान के साथ ये क्या हो गया

इमरान समर्थकों का आरोप है कि पानी की चपेट में आने के बाद कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। किसी समर्थक को स्किन की समस्याएं हो रही है तो किसी की आंखों में जलन हो रही है। कई प्रदर्शनकारियों ने पूरे शरीर में तेज दर्द और बेचैनी की भी शिकायत की है। अपने विरोधियों पर कहर ढाने का यह मुनी अंदाज बहुत पुराना है। इसे लेकर इमरान खान कई बार आशंका जाहिर कर चुके हैं कि मुनीर उन्हें जेल में बंद कर उनकी हत्या करवाना चाहता है। पाकिस्तान की सियासत से उनका नामोनिशान मिटाना चाहता है। 

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?