By अभिनय आकाश | Dec 17, 2025
पाकिस्तान का सीडीएफ यानी चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस बनने के बाद जनरल मुनीर के खिलाफ कई मोर्चों पर बगावत शुरू हो चुकी है। मुनीर पर एक तरफ पीओके को कैदखाना बनाने का आरोप है तो दूसरी तरफ इमरान खान को जेल में बंदकर हत्या की साजिश का भी आरोप। अब इमरान खान की बहनों का दावा है कि जनरल मुनीर इमरान खान की रिहाई की मांग करने वाले जो प्रदर्शनकारी हैं उन पर जहरीले पानी से हमले करा रहा है। इमरान खान की रिहाई को लेकर अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शनकारियों का बड़ा काफिला आप इनके तेवर देखिए।
पाकिस्तान के तानाशाह जनरल मुनीर की जहरीली साजिश का पर्दाफाश कर रहे हैं। इमरान खान पर मुनीर की दोहरी साजिश के खिलाफ तमाम लोग अदियाला जेल के बाहर इकट्ठा हैं। लोगों का सवाल है कि एक तो मुनीर की सीधी पहरेदारी वाले अदियाला जेल के स्टाफ इमरान से मुलाकात पर अदालती आदेश भी पालन नहीं कर रहे हैं। और दूसरे मुलाकात की मांग को लेकर जो समर्थक जमा हो रहे हैं उन पर जहरीला पानी बरसाया जा रहा है। दरअसल इमरान खान के समर्थकों का आरोप है कि अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी सेना ने जो वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था।
इमरान समर्थकों का आरोप है कि पानी की चपेट में आने के बाद कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। किसी समर्थक को स्किन की समस्याएं हो रही है तो किसी की आंखों में जलन हो रही है। कई प्रदर्शनकारियों ने पूरे शरीर में तेज दर्द और बेचैनी की भी शिकायत की है। अपने विरोधियों पर कहर ढाने का यह मुनी अंदाज बहुत पुराना है। इसे लेकर इमरान खान कई बार आशंका जाहिर कर चुके हैं कि मुनीर उन्हें जेल में बंद कर उनकी हत्या करवाना चाहता है। पाकिस्तान की सियासत से उनका नामोनिशान मिटाना चाहता है।