अब क्या करने जा रहे हैं इमरान खान? कर दिया ये बड़ा ऐलान, पाकिस्तान के इतिहास में नहीं हुआ कभी ऐसा

By अभिनय आकाश | Jun 09, 2022

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि वे अब सत्ता से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ लगातार मोर्चा खोला हुआ है। गद्दी से हटने के बाद भी इमरान लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की तरफ से इतिहास के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। इमरान खान ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर वो इसकी तारीख को अंतिम रूप देंगे। यानी ये विरोध कब और कहां किया जाएगा इसका पूरा खाका इमरान जल्द ही देश की जनता के सामने रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: नूपुर शर्मा विवाद पर MEA ने कहा- किसी का निजी विचार सरकार का विचार नहीं, भारत का जवाब सार्वजनिक

इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी अपने वकीलों से सलाह मशविरा कर रही है लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने का आह्वान किया गया है। इमरान खान ने कहा है कि ये देश के इतिहास में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा। यह हमारा अधिकार है। खान ने कहा कि मैंने सभी पार्टी संगठनों को तैयार रहने को कहा है। हम सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही यह हो जाएगा, मैं तारीख बता दूंगा। डॉन अखबार ने खान के हवाले से कहा कि हमें अगले चरण में सच्ची आजादी के अपने अभियान के लिए पूरी तरह से जाना होगा। मैं अगले कुछ दिनों में एक तारीख दूंगा।

इसे भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के समर्थन में खुलकर उतरा पाकिस्तानी पत्रकार, कहा- अगर बयान झूठ है तो...

क्यों विरोध कर रहे हैं इमरान खान?

सत्ता से अपने निष्कासन के बाद खान लगातार  रैलियां कर रहे हैं, जिसमें वो खुद को हटाए जाने के पीछे विदेशी साजिश के आरोपों लगा रहे हैं और  शहबाज शरीफ को भी निशाने पर ले रहे हैं। हाल ही में एक रैली के दौरान पीटीआई प्रमुख ने यहां तक ​​​​कहा कि अगर पाकिस्तान सही फैसले नहीं लेता है तो पाकिस्तान "तीन हिस्सों में टूट सकता है। डॉन के लिए एक राय में पाकिस्तान के विश्लेषक जाहिद हुसैन ने कहा कि एक पूर्व प्रधानमंत्री के इस तरह के लापरवाह बयान उनके उद्देश्यों के बारे में गंभीर चिंता पैदा करते हैं। उनकी विनाशकारी लोकलुभावन राजनीति न केवल लोकतंत्र के लिए बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बेहद खतरनाक है। 

प्रमुख खबरें

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई

Chitrangda Singh ने Dhurandhar के हिंसक दृश्यों को ठहराया सही! कहा - कभी-कभी हम हो जाते हैं ज़्यादा जजमेंटल

Uttar Pradesh Horror | संपत्ति के लालच में क्रूरता! पांच साल बंधक, भूखे पेट मौत, रिटायर्ड रेलवेकर्मी और दिव्यांग बेटी की भयावह कहानी