प्रशांत किशोर का क्या है आगे का प्लान, कौन होगा पार्टी का होगा? जन सुराज PK ने कर दिया बड़ा ऐलान

By अंकित सिंह | Jul 29, 2024

राजनीतिक रणनीतिकार से कार्यकर्ता बने प्रशांत किशोर ने सोमवार को कहा कि जब जन सुराज एक राजनीतिक दल बन जाएगा तो वह इसमें कोई पद नहीं मांगेंगे। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि बिहार के हजारों गांवों और छोटे शहरों में दो साल से अधिक की पदयात्रा के बाद, हमने एक बेहतर विकल्प देने के लिए औपचारिक रूप से पार्टी गठन की प्रक्रिया शुरू की, जो दशकों के दुख को समाप्त करेगी और बिहार के बच्चों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि वह जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचना जारी रखेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: पुराने दलों के समीकरण बिगाड़ेगा Prashant Kishor का नया दल, Jan Suraj बनेगा राजनीतिक दल, बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगा


प्रशांत किशोर ने आगे लिखा कि जैसा कि वादा किया गया था, मैं पार्टी में कोई पद नहीं मांगूंगा और अगले कई महीनों तक जमीनी स्तर पर अपनी पहुंच जारी रखूंगा... और यह सब यहां के लोगों द्वारा एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में चुनी गई प्रार्थना से शुरू हुआ! उन्होंने कहा कि उनका अभियान 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर एक राजनीतिक दल बन जाएगा। उन्होंने आगे जोड़ा कि अगले दो महीनों में 1.5 लाख जन सुराज पदाधिकारी और लाखों जन सुराज के 'संस्थापक सदस्य' (संस्थापक सदस्य) मिलकर विचार-विमर्श करेंगे और पार्टी की प्रमुख प्राथमिकताओं पर निर्णय लेंगे। पार्टी संविधान का मसौदा तैयार करना और उसे अंतिम रूप देना, और अंत में पार्टी के नेता(नेताओं) का चुनाव करना। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने बढ़ाईं नीतीश-लालू की मुश्किलें, 2 अक्टूबर को लॉन्च करेंगे राजनीतिक पार्टी, कहा- 2025 में लाएंगे जनता का राज


भारतीय राजनीति में अपने रणनीतिक कौशल के लिए जाने जाने वाले प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान के पीछे प्रेरक शक्ति रहे हैं। बिहार में परिवर्तनकारी परिवर्तन लाने की दृष्टि से शुरू किए गए इस अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दों को संबोधित करते हुए जमीनी स्तर पर जनता के साथ जुड़ने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। पार्टी के गठन के साथ, जन सुराज का लक्ष्य 2025 का विधानसभा चुनाव ऐसे समय में लड़ना है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारी सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहे हैं और राजद नेता तेजस्वी यादव अपने पारंपरिक मुस्लिम-यादव वोट बैंक से आगे जाने में असमर्थ हैं।

प्रमुख खबरें

ED ने 300 करोड़ रुपये के Ponzi scheme fraud मामले में दंपति को गिरफ्तार किया

Dungarpur Police ने लोगों से धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया

CM Saini के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी Congress, विधायक दल मीटिंग के बाद Hooda का ऐलान

Prabhasakshi NewsRoom: Dhaka की सड़कों पर लगे भारत विरोधी नारे, Sheikh Hasina के बेटे ने कहा- India के लिए वास्तविक खतरा है Yunus Govt