Kashmir में ऐसा था हाल, जाने कश्मीरियों की जुबानी जब पाकिस्तान ने किए थे ड्रोन और मिसाइल अटैक

By रितिका कमठान | May 09, 2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। अब पाकिस्तान ने फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तान ने इस बार ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारत के जम्मू कश्मीर के रिहायशी इलाकों पर अटैक किया। पाकिस्तान ने देर रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, अखनूर, जैसलमेर, जालंधर, फिरोजपुर और पोखरण समेत कई भारतीय इलाकों को निशाना बनाने से गुरेज नहीं किया।

 

पाकिस्तान ने सभी जगहों पर जोरदार आक्रमण किया है। पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल ने भारत में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को खत्म कर उसे खदेड़ दिया।

 

देर रात से ही ड्रोन और मिसाइल हमले देख रहे जम्मू कश्मीर के लोगों ने इस भयावह मंजर की पूरी दास्तान सुनाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह स्थिति रात करीब 8 बजे उत्पन्न हुई, जब निवासियों ने आसमान में 3-4 ड्रोन देखे, जिसके बाद रात भर भारी गोलीबारी होती रही। उन्होंने कहा, "कल रात करीब 8 बजे हमने 3-4 ड्रोन देखे। जवाबी फायरिंग हुई, जो पूरी रात जारी रही। पाकिस्तान ने जो किया वह सही नहीं है। हम डरे हुए नहीं हैं। यहां स्कूल बंद हैं।"

 

उन्होंने कहा, "कल रात जैसे ही हमने भोजन करना शुरू किया, हमें कुछ विस्फोटों की आवाज सुनाई दी... सुबह करीब साढ़े चार बजे फिर विस्फोटों की आवाज सुनाई दी, लेकिन हमारे बलों ने उन्हें भी निष्क्रिय कर दिया। चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे बल अलर्ट पर हैं। भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं, डरने की कोई बात नहीं है।"

 

स्थानीय लोगों ने नागरिकों को निशाना बनाए जाने की निंदा की और इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया। स्थानीय लोगों ने कहा, "नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है, क्योंकि उनमें (पाकिस्तान में) हमारी सेना से लड़ने का साहस नहीं है। वे बस इतना ही कर सकते हैं... हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और हमें उन पर गर्व है।"

प्रमुख खबरें

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी