China ने एक बार फिर अमेरिका को डराया? हुआवेई के चिप्स को लेकर ट्रंप प्रशासन ने अब क्या नया फरमान सुना दिया

By अभिनय आकाश | May 15, 2025

चीन से अमेरिका की तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही। चीनी कंपनी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने अब नया फरमान जारी कर दिया है। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि दुनिया में कहीं भी हुआवेई की बनी आर्टिफिशियल चिप का उपयोग करने वाली किसी भी कंपनी पर अमेरिकी निर्यात नियंत्रणों का उल्लंघन करने के लिए आपराधिक दंड लगाया जा सकता है। बताया जाता है कि हुआवेई चिप्स, विशेष रूप से एसेन्ड 910बी, 910सी और 910डी, अमेरिकी प्रौद्योगिकी का उपयोग करके बनाए गए हैं। विभाग के उद्योग और सुरक्षा ब्यूरो ने 13 मई को साफ किया कि नया उपाय प्रशासन के विदेशी एआई चिप्स के प्रति अधिक सख्त दृष्टिकोण का हिस्सा है। गौर करने वाली बात ये है कि ब्यूरो ने कोई नियम जारी नहीं किया है, बल्कि केवल अमेरिकी निर्यात नियंत्रण की व्याख्या को व्यापक बनाया है।

इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में घुस कर मारेंगे, ट्रंप को यही सुनना बाकी रह गया था, पाकिस्तानियों ने इज्जत पर पलीता लगा दिया

किन Huawei चिप्स को टारगेट कर रहा अमेरिका

ट्रंप प्रशासन के अनुसार, हुआवेई एसेंड चिप्स - 910B, 910C और 910D गाइडलाइंस के अधीन हैं। यह कहता है कि इन चिप्स को कुछ खास अमेरिकी सॉफ्टवेयर या तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है या सेमीकंडक्टर विनिर्माण उपकरण के साथ उत्पादित किया गया है जो कुछ खास अमेरिकी मूल के सॉफ्टवेयर या तकनीक का प्रत्यक्ष उत्पादन है। चीनी चिप दिग्गज के खिलाफ दंडात्मक उपाय तब आया है जब वाशिंगटन में नीति निर्माता हुआवेई द्वारा इन चिप्स को विकसित करने और चीन में ग्राहकों को उन्नत एआई चिप क्लस्टर वितरित करने की गति से हैरान रह गए हैं।

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद क्या आप रात को...ट्रंप ने सऊदी प्रिंस ने पूछा पर्सनल सवाल, इस अंदाज में MBS ने किया रिप्लाई

एनवीडिया के लिए खतरा

हुआवेई का दावा है कि उसका उन्नत एआई चिप क्लस्टर अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी एनवीडिया द्वारा बनाए गए तुलनीय उत्पाद से बेहतर प्रदर्शन करता है। चीनी सिस्टम बड़ी संख्या में 910C चिप्स से बना है। हालांकि ये चिप्स व्यक्तिगत रूप से एनवीडिया चिप्स के प्रदर्शन से मेल नहीं खा सकते हैं, लेकिन हुआवेई का दावा है कि चिप क्लस्टर सामूहिक रूप से बेहतर प्रदर्शन प्रदान कर सकता है।


Hindi me international news के लिए जुड़ें प्रभासाक्षी से

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति