आने वाला है WhatsApp का ये कमाल का फीचर, अब चैट इवेंट में गेस्ट को भी जोड़ पाएंगे

By Kusum | Feb 08, 2025

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को नए-नए फीचर्स के साथ तेजी से अपडेट कर रहा है। यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए  WhatsApp, प्लेटफॉर्म पर ऐसे फीचर्स जोड़ रहा है। जिससे उन्हें किसी अन्य ऐप पर न जाना पड़े। एक रिपोर्ट के अनुसार,  WhatsApp अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है। जिसके तहत यूजर चैट इवेंट में एडिशनल गेस्ट को जोड़ सकेंगे।  WhatsApp के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर की जानकारी दी है। यानी अब वॉट्सऐप यूजर चैट में इवेंट बनाने के साथ-साथ इवेंट में एक अतिरिक्त गेस्ट भी जोड़ सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। और ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में ये ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है। 

 

WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पहले हमने एंड्रॉयड के लिए  WhatsApp बीटा 2.25.3.6 अपडेट के बारे में आर्किटल शेयर किया था। जिसमें हमने बताया था कि कंपनी पर्सनल चैट में इवेंट शेड्यूल करने और मैनेज करने की अनुमति देकर वन-ऑन-वन इंटरैक्शन को बेहतर बनाना था। 


अब ऐसा लग रहा है कि वॉट्सऐप अब बीटा टेस्टर्स के साथ इवेंट से संबंधित अन्य अपडेट की टेस्टिंग कर रही है। जिसमें यूजर की सुविधा को और भी ज्यादा बढ़ाने पर फोकस किया गया है। इस फीचर को एंड्रॉयड के लिए  WhatsApp बीटा 2.25.3.27 अपडेट में देखा गया है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसके तहत  WhatsApp अपने चैट इवेंट में गेस्ट को जोड़ने की अनुमति देने पर काम कर रहा है। 


जैसा कि आप ऊपर स्क्रीनशॉट से देख सकते हैं, कुछ बीटा टेस्टर्स इस नए फीचर को आजमा सकते हैं। जो उन्हें इवेंट में एडिशनल गेस्ट को जोड़ने की अनुमति देता है। इस नए अपडेट के साथ, जिन यूजर्स को उनके चैट या ग्रुप्स में इवेंट इनवाइट मिलता है, वे न केवल अपनी उपस्थिति की पुष्टि या अस्वीकार करने में सक्षम होंगे, बल्कि ये  भी तय कर पाएंगे कि क्या वे अतिरिक्त गेस्ट को साथ लाने का इराद रखते हैं। इसका मतलब है कि ये जब कोई यूजर किसी इवेंट पर प्रतिक्रिया देता है, तो उसके पासस ये बताने का विकल्प होगा कि क्या वे किसी को साथ लाने की योजना बना रहे हैं, जिससे इवेंट के ऑर्गेनाइजर को उस हिसाब से प्लानिंग कनरे में मदद मिलेगी। 

प्रमुख खबरें

इजरायली राष्ट्रपति Isaac Herzog ने बॉन्डी बीच हमले को यहूदियों पर क्रूर हमला बताया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते