AI वाले फीचर के साथ बदलें WHATSAPP में प्रोफाइल

By विंध्यवासिनी सिंह | Jul 03, 2024

मौजूदा समय में AI का कितना बोलबाला है यह कोई छुपी हुई बात नहीं है। आजकल किसी भी फील्ड में AI का इस्तेमाल बखूबी किया जा रहा है, वह चाहे कंटेंट राइटिंग हो या फिर आपकी इमेज, वीडियो यहां तक की आपके लिए AI जेनरेटेड वॉइस भी आने लग गए हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि AI के इस्तेमाल से टेक्निकल चीजें आप बेहद आसानी और बहुत ही पर्फेक्ट तरीके से कर पा रहे हैं और वह भी चुटकी बजाते हुए।


इस रिलेटेड जो नई जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं वह यह है कि व्हाट्सएप भी अब AI के चैटबॉट  का इस्तेमाल करते हुए आपको AI जेनरेटेड प्रोफाइल फोटो बनाने में मदद करने वाला है। जी हां हम सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप अपने कस्टमर के लिए रोज नए उपयोगी फीचर्स लॉन्च करते रहता है जिससे उनके कस्टमर की सुविधा दिन प्रतिदिन आसान हो और सिक्योरिटी को भी ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप तमाम इनीशिएट लेते रहता है। वहीं अब व्हाट्सएप ने अपने सबसे खूबसूरत पार्ट जो की व्हाट्सएप पर डीपी लगाने का ऑप्शन आता है उसको लेकर AI का फीचर देने जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: क्या आपका फोन भी है इस लिस्ट में? इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, देखें पूरी लिस्ट

अब आप आसानी से AI की मदद से अपना प्रोफाइल पिक्चर बेहद खूबसूरत तरीके से और मनचाहे तरीके से जनरेट कर लेंगे और अपने प्रोफाइल पिक्चर को लाजवाब बना सकते हैं। 

इस संदर्भ में व्हाट्सएप ने प्राइवेसी का भी बेहद ध्यान रखते हुए लोगों को यह आस्वस्त किया है कि AI से जेनरेटेड फोटो को कॉपी करना आसान नहीं होगा और इस कंटेंट का लोग गलत इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे। 


मैसेजिंग ऐप में AI ओएस और एंड्रॉयड दोनों ही वर्जन के लिए आई जेनरेटेड प्रोफाइल पिक्चर पर कुछ ऐसी तकनीक लगाई है कि इन फोटोस और वीडियो के स्क्रीनशॉट भी नहीं लिए जा सकते हैं। कुल मिलाकर अगर आप व्हाट्सएप पर अपना AI जेनरेटेड प्रोफाइल पिक्चर लगाते हैं तो आप सिक्योरिटी से रिलेटेड कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है।

  

इससे पहले व्हाट्सएप में एक और फीचर अपने कस्टमर के लिए लांच किया था जिसमें स्टेटस में 1 मिनट तक का वीडियो शेयर करने का फीचर था, फिलहाल यह बीटा स्टेटस के लिए ही उपलब्ध है और आम लोगों के लिए इसे लॉन्च नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले आप स्टेटस में 30 सेकंड का वीडियो अपलोड करते आ रहे हैं और जब यह फीचर लॉन्च हो जाएगा तो इसके बाद आप 1 मिनट तक की लंबी वीडियो अपने स्टेटस में पोस्ट कर सकेंगे। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: Bondi Beach Terror Attack को लेकर आपस में भिड़े Australia और Israel के PM

Health Tips: सुपरहेल्दी नारियल पानी इन लोगों के लिए बन सकता है खतरा, सेहत संबंधी हो सकती हैं समस्याएं

Health Tips: सुपरहेल्दी नारियल पानी इन लोगों के लिए बन सकता है खतरा, सेहत संबंधी हो सकती हैं समस्याएं

Dehradun के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में इत्र कारखाना आग में जलकर राख