अब WhatsApp से कर सकते हैं शॉपिंग, पेमेंट वॉलेट कंपनियों की कर देगा छुट्टी

By Kusum | Sep 21, 2023

मैसेजिंग एप WhatsApp ने अपनी पेमेंट सर्विस को लेकर भारत में बड़ा ऐलान किया है। WhatsApp पर अब क्रेडिट कार्ड पेमेंट का भी सपोर्ट मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद WhatsApp पे का मुकाबला फोन पे, गूगल पे और पेटीएम के साथ होगा। WhatsApp के इस नए फीचर का फायदा भारत में करीब WhatsApp के 50 करोड़ यूजर्स को मिलेगा। 


WhatsApp पेमेंट में यूपीआई का सपोर्ट पहले से ही है और नया अपडेट भी यूपीआई के साथ ही मिलेगा। नए अपडेट के बाद आप WhatsApp यूपीआई पेमेंट के लिए सीधे क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगलपे, फोन पे और पेटीएम में पहले ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेमेंट का सपोर्ट है। 


वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब 30 करोड़ लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। और हर महीने करीब 180 बिलियन डॉलर का पेमेंट कर रहे हैं। व्हाट्सएप ने भारत में जियोमार्ट के साथ शॉपिंग की भी शुरुआत की है। हालांकि, ये पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है। जियोमार्ट की सर्विसेज फिलहाल दिल्ली, चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों तक ही सीमित है। 


गौरतलब है कि, WhatsApp ने हाल ही में चैनल फीचर लॉन्च किया है। इसमें डायरेक्टरी सर्च भी है जिसमें चैनल को सर्च किया जा सकेगा। पीएम मोदी का भी WhatsApp चैनल लॉन्च हो चुका है। चैनल के जरिए यूजर्स को अपने पसंदीदा कंटेंच क्रिएटर्स, बिजनेस या सेलिब्रिटी से सीधे जुड़ने का मौका मिल जाएगा।

प्रमुख खबरें

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला

NHAI को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए SEBI से मंजूरी मिली

छुट्टियों के मौसम में यात्री यातायात की मांग पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार: IndiGo

Uttar Pradesh: आगरा में हत्या के 24 साल बाद तीन भाइयों को आजीवन कारावास