WhatsApp पर अगर लड़की को भेजा रेड हर्ट इमोजी तो भुगतना होगा यह अंजाम, जान लें ये नया नियम!

By निधि अविनाश | Feb 23, 2022

अब व्हाटसैप पर रेड दिल का इमोजी भेजना आपको भारी पड़ सकता है।बता दें कि, अगर आप कभी सऊदी अरब जाते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत महत्वपूर्ण है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब जाने से पहले आपको व्हाटसैप चलाने के कुछ महत्वपूर्ण नियम जानने होंगे। अगर आपने गलती से कोई भी गलती कर दी तो आपको सऊदी अरब में 5 साल की सजा भुगतनी पड़ सकती है। इस नियम के मुताबिक, सऊदी अरब ने व्हाटसैप पर अब रेड हार्ट इमोजी या लाल दिल वाला इमोजी भेजने पर बैन लगा दिया है। इस नियम का अगर कोई उल्लंघन करेगा तो उसे 5 साल की जेल और साथ ही 20 लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा। 

इसे भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन के बीच हुआ युद्ध तो वैश्विक बाजार पर पड़ेगा बुरा असर, लाल निशान पर खुला अमेरिका और टोक्यो का शेयर मार्केट

सऊदी साइबर क्राइम एक्सपर्ट अल मोआताज कुतबी ने अरैबिक डेली ओकज को एक बयान जारी करके कहा कि किसी की वॉट्सऐप पर रेट हर्ट इमोजी भेजना को उत्पीड़न माना जाएगा।सऊदी अबर में एंटी फ्रॉडी एसोसिएशन के सदस्य अल मोआताज कुतबी  ने कहा कि अगर ऑनलाइन चैट के दौरान दिल वाला या रेड हार्ट इमोजी या फिर गलत तरह के इशारे भेजे जाते है तो इसे क्राइम माना जाएगा। इसके लिए सरकार ने सजा के तौर पर जेल की सजा और भारी जुर्माना लगाया जाएगा। यह पहली बार नहीं है जब सऊदी अरब की तरफ से ऐसा कोई नियम लागू किया गया हो, इससे पहले पिछले साल नवंबर में सऊदी अरब ने एक व्यक्ति को व्हाटसैप ग्रुप से हटाने पर 99,51,641 रुपये का जुर्माना लगाया था।

कैसे होगी पहचान 

बता दें कि, व्हाटसैप एक एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बेस्ड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इसका मतलब है कि, चैट को ट्रेक नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि आखिर ये कैसे पता लगाया जाएगा कि कब और किसने किसको दिल इमोजी भेजा है? बता दें कि, रेड हार्ट इमोजी पर बैन उस वक्त माना जाएगा, जब यह बिना किसी इजाजत के किसी को भेजा जाएगा। आसान शब्दों में समझे तो अगर कोई शिकायत करते है कि उसे बिना इजाजत रेड हार्ट या लाल दिल वाला इमोजी भेजा गया है, तो उसके खिलाफ 5 साल की जेल और 20 लाख जुर्माना लगाया जाएगा। सऊदी अरब के मुताबकि, नया नियम ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों को रोकने कमें मदद करेगा। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा